11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asian Hockey Championship 2024: राजगीर में हॉकी टूर्नामेंट के लिए मिलेंगे फ्री टिकट, इस लिंक से करें बुक

Women’s Asian Hockey Championship 2024: हॉकी फैंस के लिए अच्छी खबर है. 11 से 20 नवंबर तक राजगीर में होने वाले महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकटजिनी एप और वेबसाइट के मध्यम से फ्री में टिकट बुक कर सकते हैं.

Women’s Asian Hockey Championship 2024: बिहार में पहली बार महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. हॉकी प्रेमी 11 से 20 नवंबर तक राजगीर के नवनिर्मित एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान में इस प्रतियोगिता का लुत्फ उठा सकते हैं. लेकिन अब सवाल यह है कि इसके लिए टिकट कहां से मिलेंगे, तो आपको बता दें कि आप घर बैठे इस आयोजन के लिए फ्री पास प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए टिकटजिनी नाम का एक ऐप विकसित किया गया है.

मुफ्त मिलेगा पास

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरन ने बताया कि महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने के लिए कई देशों से लोग राजगीर आएंगे. साथ ही बड़ी संख्या में दूसरे देशों से भी दर्शक अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मैच देखने आएंगे. उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ऑनलाइन निशुल्क पास की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पास के लिए टिकटजिनी एप को डेवलप किया गया है. इस एप के जरिये कोई भी व्यक्ति पास को प्राप्त कर सकता है. शनिवार को टिकटजिनी एप की लॉचिंग की गयी है.

कैसे करें बुकिंग

पास बुक करने के लिए सबसे पहले आपको टिकटजीनी ऐप पर रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल पर एक क्यूआर कोड आएगा. यह क्यूआर कोड ही आपका पास होगा, जिसे स्टेडियम के गेट पर स्कैन करने के बाद आपको एंट्री मिल जाएगी. स्टेडियम में सीमित सीटें होने के कारण पहले आओ, पहले पाओ की व्यवस्था की गई है. एक पास पर एक व्यक्ति को इंट्री मिलेगी. तीन से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए पास जरूरी है.

पास बुक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://in.ticketgenie.in/events/Bihar-Womens-Asian-Champions-Trophy-Rajgir-2024

एक व्यक्ति को केवल दो पास

चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने वाले दर्शकों को ध्यान रखना होगा कि एक व्यक्ति सिर्फ दो पास ही बुक कर सकता है. महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पास के दुरुपयोग को ध्यान में रखते हुए एक व्यक्ति को सिर्फ दो पास ही जारी करने का फैसला किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Women’s Asian Champions Trophy: मैच के दौरान होगी फोर लेयर सिक्योरिटी, QR कोड स्कैनिंग के बाद मिलेगी एंट्री

कब होगा कौन स मैच

तारीखसमयमैच
11 नवंबर3:00 बजेजापान बनाम साउथ कोरिया
11 नवंबर5:15 बजेचीन बनाम थाईलैंड
11 नवंबर7:30 बजेभारत बनाम मलयेशिया
12 नवंबर3:00 बजेथाईलैंड बनाम जापान
12 नवंबर5:15 बजेचीन बनाम मलेशिया
12 नवंबर7:30 बजेभारत बनाम साउथ कोरिया
14 नवंबर3:00 बजेसाउथ कोरिया बनाम मलेशिया
14 नवंबर5:15 बजेजापान बनाम थाईलैंड
14 नवंबर7:30 बजेभारत बनाम चीन
16 नवंबर3:00 बजेथाईलैंड बनाम जापान
16 नवंबर5:15 बजेचीन बनाम मलेशिया
16 नवंबर7:30 बजेभारत बनाम साउथ कोरिया
17 नवंबर3:00 बजेमलेशिया बनाम थाईलैंड
17 नवंबर5:15 बजेचीन बनाम साउथ कोरिया
17 नवंबर7:30 बजेजापान बनाम भारत
19 नवंबर3:00 बजेपांचवां या छठे स्थान के लिए प्रतियोगिता
19 नवंबर5:15 बजेपहला सेमीफाइनल
19 नवंबर7:30 बजेदूसरा सेमीफाइनल
20 नवंबर5:00 बजेतीसरा व चौथा स्थान प्रतियोगिता
20 नवंबर7:30 बजेफाइनल मैच

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें