Ganesh Chaturthi : पटना के दरोगा प्रसाद पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन गुरुवार को गणपति बप्पा मोरया, मोरया रे बप्पा मोरया रे के जयकारों से गूंज उठा. यहां भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां मराठी संस्कृति देखने को मिली. पुरुष पारंपरिक टोपी पहने नजर आए, महिलाएं और युवतियां पारंपरिक परिधान और आभूषण पहनकर पूजा में लीन दिखीं. इस दौरान आकर्षण का केंद्र बनी भगवान की मूर्ति को पहनाया गया तीस लाख रुपये मूल्य का मुकुट, जो सोने और हीरे से जड़ित है.
धूमधाम से हुई प्राण-प्रतिष्ठा
राजधानी में गणेश चतुर्थी के दिन पूरे विधि-विधान से पूजा आरती के बाद लालबाग के राजा का दरबार सज गया. दरबार दारोगा प्रसाद पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में धूमधाम से भगवान गणेश जी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रारंभ हुआ. इस बार गणेश जी की प्रतिमा लालबाग के राजा की प्रतिकृति है. इस बार हीरा जड़ित मुकुट आकर्षण का केंद्र बना है.
महाराष्ट्र से आए पंडित जी
पूजा के संबंध में महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष जयचंद पंवार और सचिव संजय भोसले ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे भगवान गणेशजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. महाराष्ट्र के सांगली से विशेष तौर पर गणेश जी की पूजा करने के लिए पंडित प्रशांत जहागीरदार आये हैं. उनके साथ पूजा में सहयोग के लिए कुछ अन्य सहयोगी भी आए हैं.
कोलकाता से प्रतिदिन मंगाए जा रहे फूल
पंडाल की प्रतिदिन रंग और खुशबू से विशेष सज्जा की जा रही है. इसके लिए कोलकाता से विशेष कारीगर आए हैं. कोलकाता से प्रतिदिन पूजा और श्रृंगार के लिए विशेष फूल लाया जा रहा है. बंगाल चंदन नगर के कलाकारों के द्वारा विशेष लाइट सज्जा की गयी है. पंडाल में शाम के समय पटना की मेयर सीता साहू ने पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और पटना के लोगों के खुशहाली की कामना की.
ये रहे मौजूद
मौके के पूजा में संस्था के अध्यक्ष जयचंद पंवार, सचिव संजय भोंसले,विजय पाटील,विठ्ठल घोडके, शुभदा कुलकर्णी, डा. कविता राऊत, शंकर किर्दत, महादेव कणशे, आनंद पवार, मल्लिकार्जुन आरले, राजेन्द्र पवार, संतोष पवार,गणेश केंदले,संतोष देवकर, प्रदीप पाटील, अनिल गायकवाड, सुनिल शिंदे,तानाजी पवार, अमोल जाधव, शिवाजी जाधव, संजय पाटील,अधिक मोरे,अमर पाटील,विजय पाटील(मंटु),संतोष शिंदे,सीताराम शिंदे,सुरेश सालुंखे, सुरेश आरले आदि मौजूद रहे.
इस वीडियो को भी देखें: