29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगन घाट गुरुद्वारा तक पहुंचा गंगा का पानी, रास्ता भी हुआ जलमग्न

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण घाट के समीप रहने वालों के घरों में पानी आने लगा है

प्रतिनिधि, पटना सिटीगंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण घाट के समीप रहने वालों के घरों में पानी आने लगा है. लोगों का कहना है कि घरों में पानी आने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. हीरानंद घाट, कच्ची घाट, किला रोड घाट, दमराही घाट व पीरदमरिया घाट के आसपास में रहने वालों की स्थिति यह है कि घरों में पानी आने के बाद से लोगों को पीने का पानी, खाना बनाने समेत अन्य परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. भद्र घाट पर स्थित मंदिर में भी पानी आ गया है. भद्र घाट से लेकर महावीर घाट से आगे तक सड़क पर गंगा का पानी बह रहा है. कंगन घाट से पीरदमरिया घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी सड़क पर गंगा का पानी आ गया है. गंगा के किनारे बनी झोपड़ी और फुटपाथी दुकानदारों की ओर से सजायी जाने वाली दुकानों पर पानी जमा हो गया है. सड़क पर फैले गंगा के पानी में तेज बहाव है. गंगा में उफान की यह स्थिति बीते वर्ष 2016 में भी बनी थी. स्थिति यह है कि कंगन घाट पर गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद पानी कंगन घाट गुरुद्वारा की सीढ़ी को स्पर्श कर गया है. पुराने गुरुद्वारा तक पानी फैल गया है. वहीं मंदिर में भी पानी आ गया है. इस मार्ग पर सजी स्थायी और अस्थायी दुकानदारों की मुश्किलें भी बढ़ गयी है. एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि गंगा के जलस्तर की निगरानी करायी जा रही है. एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को भी निगरानी के लिए कहा गया है.

पुनपुन नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर :

मसौढ़ी .

झारखंड में अत्यधिक वर्षा के बाद पुनपुन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. शुक्रवार की दोपहर पुनपुन नदी का जलस्तर श्रीपालपुर में खतरे के निशान 50.60 मीटर को पार कर गया था, जबकि शाम में 51.23 मीटर दर्ज किया गया है. हालांकि केन्द्रीय जल आयोग के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि शाम के बाद नदी का जलस्तर प्रति घंटा दो सेंटीमीटर कम हो रहा है. इधर, पिंडदान स्थल के सीढ़ी पर नदी का पानी चढ़ गया है. हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा नदी में बैरिकेडिंग करायी गयी है. वहीं नगर पंचायत बैनर लगा कर श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. स्थानीय प्रशासन नदी घाट पर दो दो बोट के साथ एसडीआरएफ तैनात कर रखी है.

दानापुर : दियारे के कई गांवों में घुसा पानी :

दानापुर दियारे के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. दियारा के कासीमचक, हेतनपुर, पुरानी पानापुर, मानस, गंगहरा, पतलापुर व अकिलपुर के कई गांवों में बाढ़ की तबाही मची हुई है. बाढ़ पीड़ितों के समक्ष भोजन, पानी, दवा, पशुचारा आदि की समस्या बनी हुई है. वहीं प्रभावित क्षेत्र में नाव की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें