10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: करिया पहाड़ी से पुलिस ने बरामद किया सैकड़ो जिंदा कारतूस, जानें नक्सली कनेक्शन

Gaya News करिया पहाड़ी के कंदराओं के अंदर से एक इन्सास रायफल के प्रयोग में आने वाले कारतूस एवं 5.56 बोर का कुल 414 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

Gaya News बिहार के गया जिला के इमामगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. अनुमंडल के लुटुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. यह हथियार नक्सली अड्डा से बरामद किया गया है. गया पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

इस संबंध में लुटुआ थाना अध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि लुटुआ पुलिस एवं एसटीएफ टीम के संयुक्त छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के भूसिया एवं असुराइन डैम के बीच करिया पहाड़ी के कंदराओं के अंदर से एक इन्सास रायफल के प्रयोग में आने वाले कारतूस एवं 5.56 बोर का कुल 414 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसके अलावा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी मध्य जोनल कमिटी बिहार झारखंड लिखा हुआ चंदा, जुर्माना, टैक्स लेवी रसीद कुल 55 रसीद बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के कनरगढ़ गांव के रहने वाले कुख्यात नक्सली विवेक यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ कारा जी उर्फ ब्रेक जी, छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार गांव के रहने वाले अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी, भदवर थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव के रहने वाले नितेश यादव उर्फ नंदलाल यादव सहित अन्य तीन चार अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध लुटुआ थाना कांड संख्या 34/24 148/ 149 BNS एवं 25(1 – बी)ए 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 16/ 18 /20 यूएपी एक्ट दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की कारवाई किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें