पटना़ मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गये रणजी ट्रॉफी के मैच में कर्नाटक ने बिहार को आठ विकेट से हरा दिया़ कर्नाटक ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया़ पहली पारी में बिहार की टीम 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी़ जवाब में कर्नाटक की टीम पहली पारी में सात विकेट पर 287 रन बना पारी की घोषणा कर दी़ कर्नाटक को पहली पारी में 144 रन का बढ़त मिली. दूसरी पारी में बिहार की टीम 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. बिहार की ओर से दूसरी पारी में सकिबुल गनी ने शानदार शतक बनाया. गनी ने 130 रन की पारी में 15 चौके और चार छक्के लगाये. वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में भी नहीं चल पाये और मात्र छह रन बना आउट हुए. श्रमण निग्रोध, वीर प्रताप सिंह, अनुज राज खाता नहीं खोल सके. बाबुल कुमार 44 रन, बिपिन सौरभ 7 रन, राघवेंद्र प्रताप 4 रन, जितिन 15 रन, हिमांशु सिंह एक रन बनाकर आउट हुए. कर्नाटक के श्रेयश गोपाल ने चार, वी वैशाख ने तीन विकेट झटके. मोहशिन खान, विद्याधर पाटिल और कौशिक वी को एक-एक विकेट मिला. कर्नाटक को जीत के लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया़ कप्तान मयंक अग्रवाल 9 रन और सरमन आर 15 रन बनाकर आउट हुए. नितिन जोसे 28 रन और अभिनव मनोहर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. बिहार की ओर से अनुज और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया़ बिहार के सकिबुल गनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया़ बिहार का अगला मैच छह नवंबर से मोइनुल हक स्टेडियम में मध्य प्रदेश से होगा़
हिमांशु की पूरी हुई हैट्रिक
बिहार के गेंदबाज हिमांशु सिंह ने कर्नाटक के खिलाफ अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की़ हिमांशु ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए कर्नाटक के आखिरी दो विकेट लगातार दो गेंद पर लिया़ कर्नाटक की दूसरी पारी में हिमांशु ने अपनी पहले ही गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की़
घर की तरह लगा पटना का माहौल
जीत के बाद प्रभात खबर से बातचीत में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल और उप कप्तान मनीष पांडेय ने बताया कि पटना में मैच खेलने के दौरान कभी भी ऐसा नहीं लगा कि हमलोग अपने राज्य से बाहर खेल रहे हैं. घर जैसा माहौल मिला. बिहार के लोगों को इसके लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने बताया कि बिहार के सकिबुल गनी में काफी टैलेंट है. वही क्रिकेट में काफी आगे तक जा सकते हैं. वैसे बिहार टीम सभी खिलाड़ियों ने अच्छी टक्कर दी. मौका मिला तो हमलोग दोबारा पटना मैच खेलने आयेंगे.
लिट्टी-चोखा का चखा स्वाद
कर्नाटक के खिलाड़ियों के लिए खाने में लिट्टी-चोखा की भी व्यवस्था की गयी थी. बीसीए से जुड़े लोगों ने बताया कि कर्नाटक के सभी खिलाड़ियों ने चाव से लिट्टी-चोखा के स्वाद का लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है