13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भूकंपरोधी घर बनाने पर सरकार देगी प्रोत्साहन राशि, जानें कब बना देश का पहला भूकंपरोधी घर

बिहार मे मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह तक भूकंप के तीन झटके महसूस हुए. बिहार की इसकी तीवता बेहद कम रही. इसकी वजह से बिहार मे किसी तरह के जान-माल का नुकसान नही हुआ है. भूकंप का केद नेपाल काठमांडȴ मे था.

पटना. बिहार मे मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह तक भूकंप के तीन झटके महसूस हुए. बिहार की इसकी तीवता बेहद कम रही. इसकी वजह से बिहार मे किसी तरह के जान-माल का नुकसान नही हुआ है. भूकंप का केद नेपाल काठमांडȴ मे था. काठमांडȴ कषेत्र मे जानमाल का काफी नुकसान बताया जा रहा है.

पहला झटका आठ नवंबर की रात 8.52 बजे आया

जानकारी के मुताबिक पूरे बिहार मे हल्के झटके महसूस किये. विशेष तौर पर हिमालय की तराई वाले बेल्ट मे इसकी तीवता ठीक से महसूस की गयी. आइएमडी की जानकारी के मुताबिक सबसे पहला भूकंप का पहला झटका आठ नवंबर की रात 8.52 बजे आया. तब भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर तक थी.

बिहार में जुलाई और अक्तूबर में भी लगे थे भूकंप के झटके

इसके बाद आठ और नौ नवंबर की मध्य रात्रि एक बज कर 57 मिनट पर आया. तीसरी बार झटका नौ नवंबर को सुबह छह बज कर 27 मिनट 13 सेकेड पर आया. इस दौरान उसकी गहराई पांच किलोमीटर है. उल्लेखनीय है कि इस साल बिहार में जुलाई और अक्तूबर में भी भूकंप के झटके महसूस किये जा चुके है.

भूकंपरोधी घर बनाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

बिहार मे सरकारी भवनों को भूकंपरोधी बनाया जा रहा है,लेकिन आज भी अधिकांश लोग भूकंपरोधी मकान नहीं बना रहे है. ऐसे लोगो के लिए आपदा पबंधन प्राधिकरण एक पस्ताव तैयार कर रहा है, जिसमे आमलोगों को भूकंपरोधी मकान बनाने पर प्रोत्साहन राशि के साथ सहयोग दिया जायेगा. प्राधिकारण ने मकान बनाने वालो को कितनी राशि दी जाये, जल्द ही तय करेगी और कैबिनेट से स्वीकृति के बाद इसे लागू कर दिया जायेगा.

दरभंगा का नरगौना पैलेस है देश का पहला भूकंपरोधी घर
Undefined
बिहार में भूकंपरोधी घर बनाने पर सरकार देगी प्रोत्साहन राशि, जानें कब बना देश का पहला भूकंपरोधी घर 2

देश का पहला भूकंपरोधी घर दरभंगा का नरगौना पैलेस है. इस भवन का निर्माण 1934 के प्रलयकारी भूकंप के बाद हुआ था. रिक्टर पैमाने पर 9 से अधिक तीव्रता को भी झेल लेनेवाले इस भवन का निर्माण 1934 से 1936 के दौरान हुआ. यह भवन दरभंगा के महाराजा कामेश्वर सिंह का निवास स्थान था जो बाद में बिहार सरकार को दान कर दिया गया. अभी इस भवन में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का स्नातकोत्तर विभाग की पढ़ाई होती है. 1988 में आये भीषण भूकंप में भी इस भवन को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें