Happy New Year 2025: पटना. नए साल पर पटना की शाम सुहानी होगी. नए साल पर आमजनों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में 93 नंबर गंगा घाट को सजाया गया है. पटना नगर निगम ने पहली बार नये साल पर सांझा उत्सव मेले का आयोजन किया है. गंगा किनारे गुलाबी ठंड के बीच उत्साह की लहर एवं गीत संगीत के साथ लजीज व्यंजनों के साथ पटना की शाम सुहानी होने जा रही है. सांझा उत्सव 26 से 31 दिसंबर तक दीघा जेपी सेतु घाट पर आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में शहरवासियों को बिहार की समृद्ध विरासत और विविधता का अनुभव होगा.
कारीगरी को मिलेगा नया प्लेटफार्म
नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री नितिन नवीन ने इस संबंध में कहा है कि इस तरह के मेले से उद्यमियों का उत्साह वर्धन होगा. इन स्टॉल के माध्यम से कारीगरी को प्लेटफार्म भी मिलेगा. इसके साथ ही यह स्थल जो पिकनिक हब बना हुआ है. इसका भी रिवर फ्रंट डेवलप होगा. इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जल्द ही भविष्य में इसका लाभ मिलेगा. नगर आयुक्त ने स्टॉल लगाने वाले उद्यमियों का उत्साह वर्धन किया. उन्होंने बताया कि शहरी महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु यह प्रयास किया जा रहा है.
गीत संगीत और स्वादिष्ट व्यंजन
मेले में गीत संगीत, नृत्य, कला, और स्वादिष्ट व्यंजन के साथ पटनावासी गंगा किनारे पिकनिक का एक नया अनुभव प्राप्त करेंगे. मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों और स्थानीय कारीगरों के कला की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके साथ ही कला के क्षेत्र से जुड़े पटना के कलाकारों को भी एक सांस्कृतिक मंच निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है. इसमें 70 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. पटना नगर निगम ने सांझा उत्सव के तहत पटना के स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने गीत संगीत, नृत्य हास्य एवं विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए ओपन स्टेज दिया जा रहा है, जहां वह स्लॉट बुक कर इन पांच दिनों में अपनी कला का प्रदर्शन भी कर सकते हैं.
Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया