20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दरभंगा और मुजफ्फरपुर जाएंगे जेपी नड्डा, अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरा कार्यक्रम…

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को दरभंगा और मुजफ्फरपुर जाएंगे. जहां अस्पतालों का उद्घाटन मंत्री करेंगे. जानिए पूरा कार्यक्रम क्या है...

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बिहार आए हैं. शुक्रवार को पटना, भागलपुर और गया में उन्होंने अस्पतालों का उद्घाटन किया. देर शाम को पटना में भाजपा की बैठक में भी हिस्सा लिए. वहीं शनिवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा का दौरा स्वास्थ्य मंत्री करने वाले हैं. मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. वहीं दरभंगा में भी स्वास्थ्य मंत्री सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का आज उद्घाटन करेंगे. एम्स के प्रस्तावित स्थल शोभन का निरीक्षण भी जेपी नड्डा करेंगे.

दरभंगा में अस्पताल का उद्घाटन करके एम्स के प्रस्तावित स्थल पर जाएंगे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज शनिवार को दरभंगा भी जाएंगे जहां डीएमसीएच परिसर में संचालित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. मंत्री शोभन में प्रस्तावित एम्स के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण करेंगे. वे दोपहर 12.10 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे. वहां से एम्स के प्रस्तावित स्थल शोभन का निरीक्षण करने जाएंगे. दोपहर 1.10 बजे डीएमसीएच पहुंचकर सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 02.30 बजे अस्पताल परिसर से मंत्री एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे. 02.50 बजे वे हवाई अड्डा से मुजफ्फरपुर निकल जाएंगे.

ALSO READ: Bihar Dengue: पटना में लगातार दूसरे दिन मिले डेंगू के 33 नए मरीज, इन इलाकों के बिगड़ रहे हालात…

मंत्री के आगमन को लेकर पूरी की गयी तैयारी

आज के कार्यक्रम को लेकर जिला, पुलिस व अस्पताल प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. सभी चिकित्सक एवं कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. ओपीडी संचालन में सहयोग करने को लेकर डीएमसीएच से 29 चिकित्सकों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भेजा गया है. 23 नर्सिंग स्टॉफ तथा आधा दर्जन चतुर्थवर्गीय कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

दरभंगा आगमन और दरभंगा से प्रस्थान तक की जानकारी

  • दोपहर 11.40 बजे- पटना हवाई अड्डा से दरभंगा एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान (हेलीकॉप्टर से)
  • दोपहर 12.10 बजे- दरभंगा हवाई अड्डा पर आगमन
  • दोपहर 12.35 बजे- प्रस्तावित एम्स शोभन स्थल का परिभ्रमण
  • दोपहर 12.55 बजे- शोभन से डीएमसीएच के लिये रवाना
  • दोपहर 01.10 बजे- सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण
  • दोपहर 02.30 बजे- डीएमसीएच से प्रस्थान
  • दोपहर 02.50 बजे- दरभंगा हवाई अड्डा पर आगमन
  • शाम 03.00 बजे- दरभंगा हवाई अड्डा से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर के लिये प्रस्थान

मुजफ्फरपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के एसकेएमसीएच के आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ एसकेएमसीएच का भ्रमण कर वहां की तैयारी का जायजा लिया. सात सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का एसकेएमसीएच का कार्यक्रम निर्धारित है. इसमें मंत्री एसकेएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इस अस्पताल के शुरू हो जाने से रोगियों को आधुनिक चिकित्सीय व्यवस्था सुलभ हो जाएगी तथा न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि अन्य निकटवर्ती जिले के लोगों को भी इलाज की सुविधा प्राप्त होगी.

मुजफ्फरपुर में और क्या है कार्यक्रम?

इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री एसकेएमसीएच के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (पीआइसीयू ) तथा मुजफ्फरपुर स्थित डॉ होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल सह रिसर्च सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे. कार्यक्रम के अनुरूप सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल , पीकू वार्ड तथा डॉ होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल सह रिसर्च सेंटर की व्यवस्थाओं का डीएम ने जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें