संवाददाता, पटना
शास्त्री नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वर्तमान परिदृश्य में हिंदी की प्रासंगिकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने किया. प्रतियोगिता में शिशु वर्ग, बाल वर्ग व किशोर वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के समापन के बाद विश्व हिंदी दिवस प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ. प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि हिंदी सांस्कृतिक गौरव, एकता व विश्व का मार्गदर्शन करने वाली भाषा है. यहां के कवियों, लेखकों, उपन्यासकारों, फिल्मकारों, विविध समाचार पत्रों के संपादकों के साथ-साथ आध्यात्मिक धर्मगुरुओं ने अपने-अपने स्तर से हिंदी की महत्ता को प्रतिपादित किया है. हिंदी सरल, सहज और मधुर भाषा है. हिंदी में काम करना आसान है. हम सबको शपथ लेना चाहिए कि हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर शिव कुमार साहू, निभा सिंह, सविता शालिनी, सुशील कुमार शर्मा, धनंजय प्रसाद सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है