संवाददाता, पटना
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की भर्ती का परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया है. अधिकारी स्केल-1 के लिए आइबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 27 जुलाई, दो और तीन अगस्त को होगा. अधिकारी स्केल-1 के लिए आइबीपीएस आरआरबी मेंस परीक्षा 2025 का आयोजन 13 सितंबर को और कार्यालय सहायकों के लिए नौ नवंबर को निर्धारित है. प्रत्येक भर्ती परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना आइबीपीएस की वेबसाइट (ibps.in) पर अपलोड की जायेगी. आइबीपीएस परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड में होगी. अभ्यर्थियों को अधिसूचना में उल्लिखित निर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान और हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गयी प्रतियां अपलोड करनी होंगी. अभ्यर्थियों को आवेदन के समय एक लाइव फोटोग्राफ भी खींचकर अपलोड करना होगा. आइबीपीएस का परीक्षा कैलेंडर https://www.ibps.in/wp-content पर जाकर देख सकते हैं.महत्वपूर्ण डेटशीट
प्रारंभिक परीक्षाएं
ऑफिसर स्केल-I: 27 जुलाई, 2 अगस्त और 3 अगस्त
ऑफिस असिस्टेंट: 30 अगस्त, 6 और 7 सितंबरमुख्य व सिंगल परीक्षाएं
ऑफिसर स्केल-I: 13 सितंबरऑफिसर स्केल-II और III: 13 सितंबर
ऑफिस असिस्टेंट: नौ नवंबरपीएसबी एग्जाम डेटशीट:
प्रारंभिक परीक्षाएं
प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ, एमटी) : चार, पांच और 11 अक्तूबर
स्पेशलिस्ट ऑफिसर : 22 और 23 नवंबरकस्टमर सर्विस असिस्टेंट : छह, सात, 13 और 14 दिसंबर
मुख्य परीक्षाएं
पीओ, एमटी : 29 नवंबर
स्पेशलिस्ट ऑफिसर : चार जनवरी 2026कस्टमर सर्विस असिस्टेंट: एक फरवरी 2026
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है