जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह और उनके पार्टनर अशोक प्रसाद (ब्रॉडसन के एमडी) के यहां बुधवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई चलती रही. जांच जैसे- जैसे आगे बढ़ रही है, चल- अचल संपत्ति का दायरा भी बढ़ रहा है. अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात तक इनकम टैक्स की विभिन्न टीमों को राधा चरण और उसके सहयोगी के घर से करीब एक करोड़ पांच लाख कैश मिला है. हालांकि आयकर विभाग ने दूसरे दिन भी कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं की.
सूत्रों का दावा है कि एमएलसी के फार्म हाउस से 70 लाख तथा अशोक प्रसाद के यहां से 35 लाख मिला है. देशभर में बड़े लोगों के साथ 200 करोड़ के लेनदेन, कई एकड़ जमीन और दर्जनों मकान-प्लाट के दस्तावेज भी मिले हैं. आयकर अधिकारियों ने अशोक प्रसाद और उनके पुत्र जीवन कुमार दोनों से पूछताछ की है.
आयकर की टीम हिमाचल प्रदेश के मनाली, उत्तराखंड के हरिद्वार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद दिल्ली के साथ-साथ आरा और पटना के 22 ठिकानों पर मंगलवार की सुबह से कार्रवाई कर रही है. विधान पार्षद के आरा के बाबू बाजार स्थित आवास, चौक पर स्थित प्रतिष्ठान, शहीद भवन स्थित रीगल होटल, महादेवा रोड में भाई की दुकान, बाइपास स्थित रीगल रिसोर्ट, बिहारी मिल स्थित नये आवास और महदेवा के ज्ञानस्थली स्कूल स्थित घरों का सर्च चल रहा है.
आयकर की चोरी करने वालों की संपत्ति का सर्वे करने के लिए आयकर विभाग ने बुधवार को राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है. पटना, आरा, छपरा सहित कई जगहों पर नामचीन अस्पताल और अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई चल रही है. पटना में डॉ अखिलेश सिंह और उनकी पत्नी डॉ पूनम सिंह के सगुना मोड़ स्थित समय हॉस्पिटल पर सर्च चल रहा है. डॉ अखिलेश सिंह की कंपनी गैलेक्सो हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड की आरा में तीन और छपरा में एक हॉस्पिटल है. वहां भी आयकर की टीम पहुंची है.
इसके अलावा, डॉ अमूल्या सिंह के अक्षय सेवा सदन यारपुर, एसएस हॉस्पिटल अनीसाबाद, कैपिटल हॉस्पिटल फुलवारी शरीफ के अलावा पटना के नामी हीरा-प्लेटिनम कारोबारी केके सिंह के कार्यालय हरी निवास टावर में भी सर्वे किया जा रहा है. अस्पतालों के सर्वे में पाया गया है कि अस्पताल में जिस संख्या में पेशेंट आइसीयू में भर्ती हो रहे हैं, उसके हिसाब से आय शो नहीं कर रहे. टीडीएस कटौती में भी गड़बड़ी पायी गयी है. कई तरह से इसकी चोरी की जा रही है.