16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swatantrata Diwas 2020, Bihar Updates: बिहार में सादगी के साथ मना आजादी का जश्न, देखें झंडोत्तोलन की तस्वीरें और वीडियो…

Independence Day 2020: आज भारत अपनी आजादी का 74वां वर्षगांठ (74th independence day) मना रहा है. वैश्विक संक्रमण कोरोना से बचाव के मद्देनजर आज का स्वतंत्रता दिवस 2020 उत्सव बेहद सादगी के साथ मनाया जाने वाला है. राजधानी पटना सहित बिहार के हर जिले में इसे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मनाने की तैयारी है.वहीं आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भी सारे कार्यक्रम सामान्य रूप से ही संपन्न करने की तैयारी की गई है. बिहार के मुख्यमंत्री आज यहां कुछ चुनिंदा अतिथियों की उपस्थिति में झंड़ोत्तोलन करेंगे.

लाइव अपडेट

राबड़ी देवी ने अपने पटना आवास पर झंडोत्तोलन किया

बिहार की भूतपूर्व मुख्यमंत्री व राजद नेत्री राबड़ी देवी ने अपने पटना आवास पर झंडोत्तोलन किया. इस दौरान कार्यक्रम में राजद के कई नेता,कार्यकर्ता व राबड़ी देवी के पुत्र व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शामिल थे.

बक्सर के किला मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह

बक्सर के किला मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. स्थानिय जिला पदाधिकारी ने मुख्य समारोह स्थल में परेड की सलामी ली व झंडोत्तोलन किया.

मधुबनी जिले में झंडोत्तोलन समारोह

बिहार के मधुबनी जिले में आज सादगी के साथ झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया. मधुबनी के डीएम ने अपने ट्वीटर अकाउंट से तस्वीरें साझा की हैं.

कोरोना संक्रमण पर सीएम ने कही ये बातें...

गांधी मैदान से अपने संबोधन में सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही नियोजित शिक्षकों के लिए नई सेवा शर्त नियमावली लागू करेगी.वहीं उन्होने कोरोना संक्रमण के बारे में भी कहा कि कोरोना के बाद देश भर के हालात बदल गए हैं. सभी लोग अपने-अपने तरीके से काम कर रहे हैं. सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का हम सम्मान करते हैं जो इस महामारी के समय बेहतर का कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर बिहार में जांच शुरू कर दिया गया है. रोजाना 30 हजार लोगों की जांच की जा रही है.

नालंदा में झंडोत्तोलन

बिहार के नालंदा में आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झंडोत्तोलन किया.

औरंगाबाद के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन

औरंगाबाद के गांधी मैदान में डीएम सौरभ जोरवल व एसपी पंकज कुमार ने झंडोत्तोलन किया. वहीं जिले में चल रही विकास योजना की उपलब्धि के बारे मेंउन्होंने विस्तार से चर्चा किया.

Swatantrata Diwas 2020, Bihar Updates: बिहार में सादगी के साथ मना आजादी का जश्न, देखें  झंडोत्तोलन की तस्वीरें और वीडियो...
Swatantrata diwas 2020, bihar updates: बिहार में सादगी के साथ मना आजादी का जश्न, देखें झंडोत्तोलन की तस्वीरें और वीडियो... 1

संबोधित कर रहे हैं सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर झंडोत्तोलन किया. गांधी मैदान पहुंचने पर आइजी, आयुक्त और जिलाधिकारी ने उनकी अगवानी की.

सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान मेंफहराया तिरंगा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान पहुंचकर झंडा फहराया. स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गांधी मैदान पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को इससे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

पटना का गांधी मैदान कभी बांकीपुर मैदान के नाम से जाना जाता था

पटना: आजादी के उत्सव (Independence Day 2020) का समारोह हो , किसी राजनीतिक दल की रैली या फिर किसी नेता का आंदोलन बिहार में अक्सर इसके लिए पटना के गांधी मैदान (Patna Gandhi maidan) को ही जगह के रूप में चुना जाता है. दरअसल, पटना का गांधी मैदान एक मजबूत इतिहास की निशानी है. यहां के दिए भाषणों ने देश की दिशा और दशा दोनो को बदला है. यहां के आंदोलन ने कई नेताओं को बुलंदियों पर पहुंचाया है. इसे कभी बांकीपुर मैदान के नाम से जाना जाता था. जो देश के इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का मूक गवाह रहा है.

आजादी के 74वें वर्षगांठ पर भी समस्याओं के बीच जिंदगी काट रहे बाढ़ पीडित

खगड़िया: साल दर साल कोसी की लहरे विस्थापित समेत बाढ़ प्रभावित परिवारों की इंम्तिहान लेकर इनकी खुशियां निगल रही है, तो ऐसे में देश के आजादी के 74 वी वर्षगांठ की खुशियां भी इन पीड़ित परिवारों को नसीब नहीं है. घर एवं आसपास का ईलाका जलमग्न है. दिन रात पानी के बीच रहकर अपनी दिनचर्या पूरी करने समेत भविष्य की समस्याओं की चिंता ने इन पीड़ित परिवारों की नींद उड़ा दी है. ऐसे में देश कोरोना संकट का दंश झेल रहा है या आजादी की 74 वी वर्षगांठ की खुशियां मना रहा है, इनसे बेखबर पीड़ित परिवार इन समस्याओं से उबड़ने का पल पल बाट जोहते जैसे तैसे अपना समय गुजारने को बेवश हैं.

कोरोना वॉरियर्स आज किए जाएंगे सम्मानित

पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में आज कोरोना संक्रमण के दौरान योद्धाओं की भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा. गांधी मैदान में उनके लिए एक अलग दिर्घा तैयार किया गया है.

बेेहद सीमित संख्या में गांधी मैदान में रहेंगे अतिथि 

राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तलन करेंगे. इस साल 2020 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बेहद सीमित संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें