22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day : स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश कुमार ने पत्रकारों से क्यों किए ये सवाल…

Independence Day नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जगह पत्नी को सीएम बना दिया, बेटा-बेटी यही सब करते रहते हैं. . हम लोग कभी किए हैं? आप लोग बोलिए…!

Independence Day नीतीश कुमार गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में एक बार फिर झंडा फहराया. बिहार में बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे ज्यादा 18 बार 15 अगस्त को तिरंगा फहराने वाले मुख्यमंत्री बन गए. स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद सीएम नीतीश कुमार अचानक से पत्रकारों से हाथ जोड़कर अपील करने लगे. पत्रकारों से सीएम ने हाथ जोड़कर आग्रह किया कि वे अपनी खबरों में पुराने दिनों की भी चर्चा किया करें. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने लालू और तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए उनपर जमकर तंज कसा था.

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने पटना के पत्रकारों से इस बात के लिए आग्रह किया कि वे बिहार की पुरानी बातों को भी लिखा करें, जिससे बिहार गुजरा है.मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की तरफ देखते हुए कहा, आप सब लोग पत्रकार मित्र हैं. हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि पुरानी बातों को भी जरा लिख दिया करें. हमसे अगर नाराज हैं तो क्या कहेंगे…, हम आपसे नाराज नहीं हैं. हम सब दिन आपको इज्जत और सम्मान करते रहेंगे. हम कभी किसी के खिलाफ नहीं बोलते हैं. हम यही कहेंगे कि पहले क्या था? और आज क्या किया गया है?’ इसको आप जरुर लिखा करें.

ये भी पढ़ें… कोलकाता की घटना के विरोध में पटना के NMCH में इमरजेंसी सेवा ठप, ताला लगाकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर गए डॉक्टर

सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि कुछ भी बयान देता है और छपते रहता है, क्या किया है?’ लालू यादव पर तीखा हमला करते हुए सीएम नीतीश ने उनसे पूछा- ‘कुछ किया है ये लोग? अपने घर को बढ़ाया है. अपनी जगह पत्नी को बना दिया, बेटा-बेटी यही सब करते रहा. हम लोग कभी किए हैं? आप लोग बोलिए…! ये लोग कितना धंधा करते रहता है. वही सब चलते रहता है. हम लोग जितना काम किए हैं, उन सब चीजों का ध्यान रखिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें