बिहार में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जदयू ने उम्मीद जतायी है कि जल्द ही बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो जायेगा. पार्टी ने संकेत दिया है कि बिहार में उसके पास लोकसभा की 16 सीटें हैं और इससे कम सीटें उसे स्वीकार नहीं होगी. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि लोकसभा में हमारे 16 सांसद हैं. परंपरा है और आम सहमति भी बन रही है कि सीटिंग सांसद वाली सीटें विजयी पार्टी के पास रहेंगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी नेता बैठकर सीट शेयरिंग पर सबसे पहले आम सहमति बिहार में ही बनेगी.
Also Read: पटना में बीच सड़क पर लड़कियों के दो ग्रुप में मारपीट, पुलिस को देखते चाकू लेकर पढ़िए क्या कहा?
इधर, सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने इस माह के अंत तक इंडिया गठबंधन में देश की अधिकांश सीटों पर सीट शेयरिंग हो जाने की उम्मीद जतायी है. जदयू मुख्यालय में शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में श्री झा ने कहा कि बिहार में सीट शेयरिंग में कोई समस्या नहीं है. यहां कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच बातचीत होनी है, इसके बाद राजद और जदयू नेताओं के बीच बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि यहां महागठबंधन 40 सीट पर जीत हासिल करे.
बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी नहीं कहा कि हमको संयोजक या अन्य कोई पद चाहिए. उनका एक ही मकसद भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर एक मंच पर लाना था और इसमें उन्हें सफलता भी मिली है. अब उनकी कोशिश है कि आगामी चुनाव में सीटों पर इंडिया गठबंधन की तरफ से भाजपा के खिलाफ वन टू वन फाइट हो. सीएम नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने संबंधी मदन सहनी के बयान पर उन्होंने कहा कि हमलोग कई बार कह चुके हैं कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. 18 साल का उनका सीएम का शानदार रिकॉर्ड देखेंगे तो उनसे अच्छा रिकॉर्ड किसी का नहीं है.
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के निर्माता हैं, वे संयोजक से बड़े हैं. जब देश में गैरभाजपाई दल एक दूसरे को फूटी आंखों से देखने को तैयार नहीं थे, उस समय नीतीश कुमार ने पटना में सभी नेताओं को बैठाकर गैर भाजपा आंदोलन और संगठन की शुरुआत की थी. ऐसे में वे संयोजक से बड़े पद पर वे पहले से आसीन हैं.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता नीतीश कुमार ने बार-बार यह कहा है कि हम किसी पद के इच्छुक नहीं हैं. स्वाभाविक रूप से क्या हम आवेदन देने गये थे या विज्ञापन दिये हैं क्या? संयोजक का पद कौन स्वीकार कर रहा है और कौन स्वीकार नहीं कर रहा है. इंडिया गठबंधन हमने बनाया, इसने देश में आकार लिया. अब कोई संयोजक और कोई प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देता है, इसका कोई औचित्य नहीं है.
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सभी साथी एक साथ हैं. सीट शेयरिंग को लेकर सभी एक साथ हैं. सबके दिल दिमाग एक है. सभी एक साथ मिलकर 40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एक साथ मिलकर भाजपा को सरकार को सत्ता से बाहर कर देश को बचायेगी. उन्होंने कहा कि हमारे दल के पास धन नहीं है, लेकिन जन का अपार बहुमत है. कहा कि हम गरीबों के विकास के लिए काम कर रहे हैं. भावनाओं से देश नहीं चलता है. देश के गरीब वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए राजद प्रमुख कोशिश कर रहे हैं.