बिहार में प्रचंड मॉनसून की वजह से हो रहे लगातार बारिश से ट्रेन के पटरियों पर पानी भर आया है, जिसके कारण कई ट्रेनों के रुट में परिवर्तन किया गया है. रविवार को सात ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन के बाद आज फिर एक ट्रेन का रूट बदला गया है. रक्सौल से हावड़ा से हावड़ा जाने वाली ट्रेन आज मोतिहारी के बापूधाम स्टेशन से खुलेगी. यह जानकारी रेलवे ने दी है.
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 248 के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण संरक्षा के मद्देनजर आज 05.07.2021 को रक्सौल से खुलने वाली 03022 स्पेशल रक्सौल के बदले बापूधाम मोतिहारी से हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. रेलवे ने इससे पहले मुजफ्फरपुर, बरौनी और समस्तीपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया था.
बिहार में बाढ़ का खतरा– बिहार में लगभग नौ नदियों का जलस्तर रेड लाइन से ऊपर पहुंच गई है? वहीं महानंदा और कोशी नदी भी उफान पर है. बागमती की तेज धार होने की वजह से उत्तर बिहार में जल प्रलय हुआ है. बिहार में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट भी जारी किया है.
वहीं मोतिहारी जिले में बाढ़ का कहर जारी है. गांवों के साथ शहरी क्षेत्रों में पानी लागातार फैल रहा है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. पानी के तेज बहाव के कारण लोग उंचे स्थलों की ओर पलायन करने लगे हैं. खासकर निगर निगम मोतिहारी के नीचले हिस्से में पानी का कहर अधिक है. कुंआरी देवी चौक, मठिया, नकछेद टोला, गांधी नगर, रामना,खुदानगर, न्यू अगरवा, चांदमारी व खुशबूनगर सहित कई इलाकों में पानी लगातार फैल रहा है,जिससे आम जीवन बूरी तरह से प्रभावित हो रहा है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra