21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में भी दिखा इंडिगो एयरलाइंस के देशव्यापी संकट का असर, नॉर्मल होने में कितना वक्त लगेगा

Indigo Airlines सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इंडिगो ने लिखा, 'हमारे एयरपोर्ट सिस्टम चालू हो गए हैं. एयरपोर्ट सेवाएं भी सुचारू रूप से काम करने लगी है. हमारे अन्य एप्लिकेशन को बहाल होने में थोड़ा और समय लगेगा, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इस दौरान धैर्य बनाए रखें.

 Indigo Airlines इंडिगो एयरलाइंस के देशव्यापी संकट का असर पटना एयरपोर्ट पर भी दिखा और देर से आधा दर्जन फ्लाइटें आयीं-गयीं. इनमें सबसे अधिक देरी से भुवनेश्वर वाली फलाइट 6इ6485 आयी व गयी. यह दोपहर 1.30 बजे की बजाय 1.15 घंटा की देरी से दोपहर 2.45 बजे आयी और लगभग इतने ही देरी से वापस गयी.

इंडिगो की दिल्ली वाली फ्लाइट 6इ2425 भी निर्धारित समय दोपहर चार बजे की बजाय 1.05 घंटा देरी से शाम 5.04 बजे पहुंची और लगभग इतने ही देर से वापस उड़ी. अन्य चार विमानों की देरी एक घंटे से कम की रही. इनमें बेंगलुरू से आने वाली दो फ्लाइट 6इ6277(22 मिनट) और 6इ6451(29 मिनट), कोलकाता से आने वाली 6इ6917(24 मिनट) और हैदराबाद से आने वाली 6इ6223(51 मिनट) शामिल रही. ये लगभग इतनी ही देरी से वापस भी उड़ी.

जानें और कितना वक्त लगेगा ठीक होने में

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इंडिगो ने लिखा, ‘हमारे एयरपोर्ट सिस्टम चालू हो गए हैं. एयरपोर्ट सेवाएं भी सुचारू रूप से काम करने लगी है. हमारे अन्य एप्लिकेशन को बहाल होने में थोड़ा और समय लगेगा, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इस दौरान धैर्य बनाए रखें.’ आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद.’इंडिगो ने इससे पहले अपने एक्स अकाउंट के जरिए ही सेवाएं प्रभावित होने की जानकारी भी शेयर किया था. एयरलाइन कंपनी ने लिखा था, “हम वर्तमान में अपने नेटवर्क में अस्थायी रूप से सिस्टम स्लोडाउन का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रही है. ग्राहकों को वेटिंग समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धीमी चेक-इन और हवाई अड्डे पर लंबी कतारें शामिल हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें