मसौढ़ी व भगवानगंज थाना परिसर में गंदगी देख जतायी नाराजगी मसौढ़ी. नवपदस्थापित वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने शुक्रवार को अनुमंडल के मसौढी और भगवानगंज थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. शुक्रवार को अचानक एसएसपी मसौढी थाना पहुंचे. उनके थाना पहुंचने के कुछ देर पूर्व ही थाना को इसकी सूचना मिली. उस वक्त थानाध्यक्ष भी थाना में नही थे. बताया जाता है कि वे अन्यत्र गवाही में गए हुए थे. एसडीपीआ नभ वैभव भी किसी आवश्यक कार्य से बाहर थे. थाना में सर्किल इंसपेक्टर संजय कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम कुमार झा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. थाना आते ही एसएसपी ने थाना परिसर में गंदगी देख नाराजगी जताई. उन्होंने विभागीय मद से सफाई कराने का निर्देश दिया. साथ ही थाना परिसर में बरामद वाहनों की नीलामी और अभिनष्टीकरण के लिए न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने हरेक पुलिस पदाधिकारी के जिम्मे दो वाहनों के निष्पादन करने को कहा. उन्होंने कुछ पुलिस पदाधिकारी (अनुसंधानकर्ता) के पास लैपटॉप और स्मार्ट मोबाइल नहीं होने पर भी नाराजगी जतायी. उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित गति से निष्पादन करने, अपराध पर नियंत्रण रखने, थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने, थाने में आवेदन के तुरंत बाद रिसीविंग देने का निर्देश दिया. इस दौरान एसएसपी ने सिरिस्ता, हाजत, मालखाना, वायरलेस ऑपरेटिंग आदि का भी जायजा लिया. बाद में एसएसपी भगवानगंज थाना का भी निरीक्षण किया. हालांकि उन्हें कादिरगंज व धनरूआ थाना का भी निरीक्षण करना था, लेकिन अचानक उन्हें लौटना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है