24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : Bihar board : इंटर की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी और 11 मई तक चलेगी.

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी और 11 मई तक चलेगी. परीक्षा संचालित करने के लिए राज्य में 97 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. इस परीक्षा में राज्य भर से कुल 48,386 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें विशेष परीक्षा में 11,068 और कंपार्टमेंटल की परीक्षा में 37,318 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पटना जिले में पांच परीक्षा केंद्रों पर 2,900 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है. नियंत्रण कक्ष 28 अप्रैल से 11 मई तक सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612-2232227, 2232257 पर सूचित कर परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है. परीक्षा समिति ने कहा है कि इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 15 से 16 मई तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है. मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड करेंगे और उस पर हस्ताक्षर व मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायेंगे. परीक्षा समिति ने प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से कहा है कि वे अपना प्रवेश पत्र संबंधित संस्थान से प्राप्त करेंगे. सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने के लिये अलग से प्रवेश पत्र जारी किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें