15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : बेंच की कमी को दूर करेंगे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केंद्रों को देनी होगी इसकी जानकारी

इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 को लेकर तैयारी जारी है. परीक्षा कक्ष हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे.

-25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की होगी प्रतिनियुक्ति-इंटर परीक्षा एक से 15 फरवरी व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक

संवाददाता, पटना

इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 को लेकर तैयारी जारी है. परीक्षा कक्ष हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे. एक बेंच से दूसरे बेंच के बीच प्रर्याप्त दूरी रखी जायेगी. परीक्षा आयोजित करने के लिए किसी परीक्षा केंद्र पर आवश्यकतानुसार यदि बेंच डेस्क की कमी होती है, तो संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसकी समुचित व्यवस्था, अन्य विद्यालयों से की जायेगी. 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, लेकिन प्रत्येक परीक्षा हॉल में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे. सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व विहित घोषणापत्र में अंकित करेंगे कि इनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच इनके द्वारा कर ली गयी है. तथा उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पायी गयी है. गौरतलब है कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 एक से 15 फरवरी व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जायेंगी.

परीक्षा केंद्र के बाहर सीट प्लानिंग चिपकानी होगी

सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जायेगी कि परीक्षा कक्ष में एक रौल कोड के सभी परीक्षार्थी रौल नंबर आरोही क्रम में परीक्षा में बैठ सकें, जिससे कि उनके मुद्रित रौल नंबर वाली उत्तरपुस्तिका व ओएमआर शीट को परीक्षार्थियों के बीच वितरित करने में कोई परेशानी न होने पाये. इससे परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिका व ओएमआर शीट को संग्रहित करने में भी कोई कठिनाई नहीं होगी. एक कोड के परीक्षार्थी को आरोही क्रम में बैठाने के बाद दूसरे कोड के परीक्षार्थी को बैठाने के लिए सीट निर्धारित की जाये. परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सीट प्लान की एक प्रति परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर और परीक्षा केंद्र के परिसर में ब्लैक बोर्ड पर भी बड़े-बड़े अक्षरों में चिपका देंगे और उसकी एक प्रति परीक्षा केंद्र पर रखते हुए एक प्रति उसी दिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के हस्ताक्षर के साथ बोर्ड के सचिव को भेज देंगे. केंद्रों के निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थी अपने बैग या पॉलीथिन थैलों को परीक्षा कक्ष के बाहर ही रहेंगे. परीक्षा आरंभ होने से पूर्व परीक्षा केंद्र के बाहर यह निरोधात्मक सूचना लगायी जायेगी कि कोई भी छात्र नकल करनेवाले उपकरणों के साथ भीतर प्रवेश न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें