‘जीरो ऑफिस डे·’ के तहत 24 हजार योजनाओं की जांच रिपोर्ट हुई तैयार
संवाददाता, पटना
पीएचइडी अधिकारियों ने ‘जीरो ऑफिस डे’ अभियान के तहत 24 हजार से अधिक जलापूर्ति योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट तैयार की है. इस वर्ष 24,678 योजनाओं का निरीक्षण किया गया है, जिनमें से 24,297 योजनाएं पूर्ण रूप से चालू है, जो योजनाएं बंद या असंतोषजनक पायी गयी थी. उनको पूर्ण रूप से ठीक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. अभियान अंतर्गत गृह जल संयोजन की स्थिति की भी समीक्षा की गयी.प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा निरंतर निरीक्षण,समस्याओं के तुरंत समाधान के परिणामस्वरूप जलापूर्ति योजनाओं की कार्यक्षमता एवं पारदर्शिता में सुधार हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है