24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Bug: छपरा के निलाभ ने खोजा IRCTC का बग, Insurance Portal से लीक हो रहा था यात्रियों का डेटा

IRCTC Bug: इस बग को फिक्स करते हुए 30 जुलाई 2024 को निलाभ को मेल आया और इसके बदले में निलाभ की प्रशंसा की गई.

IRCTC Bug: पटना. आईआरसीटीसी (IRCTC) से टिकट बुकिंग के दौरान दी गयी यात्रियों की जानकारी इंश्योरेंस पोर्टल से लीक हो रहा है. बिहार के युवक ने ऐसे एक बग को खोज कर आईटी के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को हैरान कर दिया है. डेटा लीक होने की बात सामने आने के बाद रेलवे ने भी मामले गंभीरता से लिया और 30 जुलाई को बग फिक्स कर दिया गया.

लीक हुई यात्रियों की निजी जानकारी

छपरा के कोपा थाना क्षेत्र के सम्होता गांव के रहने वाले निलाभ राजपूत ने IRCTC के Insurance Portal पर एक बग खोजा है. निलाभ का कहना है कि यहां से यात्रियों का डेटा लीक हो सकता है. अभी नोएडा की एक कंपनी में साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट के तौर पर काम करते हैं. निलाभ ने मीडिया को इस बग को लेकर बताया कि आईआरसीटीसी के इंश्योरेंस पोर्टल से यात्रियों की सारी जानकारी लीक हो रही थी. कौन यात्री कहां जा रहा है, उसका सीट नंबर क्या है, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ट्रांजेक्शन नंबर सारी जानकारी ली जा सकती थी.

बग को किया गया फिक्स

निलाभ ने कहा कि यहां से न केवल यात्रियों की निजी जानकारी आप जान सकते हैं, बल्कि यहां किसी पैसेंजर के नॉमिनी की डिटेल्स को भी बदला जा सकता था. उन्होंने इस कमी को पाया तो कुछ डेटा के साथ 23 जुलाई 2024 को भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को मेल किया. निलाभ ने बताया कि जैसे ही इस कमी के बारे में उन्होंने मेल के जरिए जानकारी दी, तो माना गया कि डेटा लीक हो सकता था. ऐसे में इस बग को फिक्स करते हुए 30 जुलाई 2024 को उन्हें मेल आया और इसके बदले में निलाभ की प्रशंसा की गई.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

क्या होता है बग

साइबर सिक्योरिटी में बग का मतलब होता है किसी एप्लिकेशन या सॉफ्टवेर में वो कमी जिससे डेटा हैक हो सकता है. अगर बग फिक्स का मतलब समझें तो इसका मतलब यह हुआ कि जिस कमी को ढूंढा गया जिस वजह से डेटा लीक हो रहा था अब उस कमी को ठीक कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें