16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD स्टार प्रचारकों की सूची से जगदानंद सिंह हुए आउट, तेज प्रताप यादव की हुई इंट्री, जानें क्या है कारण

चुनाव आयोग को भेजी गयी इस सूची में लालू परिवार से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव के नाम हैं. पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नाम राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं हैं.

पटना. बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं. मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और गोपालगंज से मोहन गुप्ता महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. राजद ने विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. चुनाव आयोग को भेजी गयी इस सूची में लालू परिवार से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव के नाम हैं. पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नाम राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं हैं.

राबड़ी और मीसा का नाम भी सूची में नहीं

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद सिंगापुर में इलाज कराने गये हैं. बेटी मीसा भारती भी उनके साथ हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी स्वास्थ्य कारणों के चलते स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी नहीं निभा रही हैं. ऐसे में इस सूची में एक नाम का शामिल नहीं होना सबसे अधिक चर्चा का विषय कुछ बना हुआ है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.

सभी मंत्रियों के नाम सूची में शामिल 

वहीं, राजद ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की जो सूची तैयार की है उसमें नीतीश सरकार में राजद कोटे से शामिल अधिकतर मंत्रियों के नाम शामिल हैं. अन्य स्टार प्रचारकों में अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी, मंत्री समीर महासेठ, सुरेंद्र यादव, रामानंद यादव, जितेंद्र कुमार राय, सुरेंद्र राम, चंद्रशेखर, अनिता देवी, डा शमीम अहमद एवं इसराइल मंसूरी व पूर्व मंत्री श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, जयप्रकाश यादव, सांसद करीम अहमद, डा फैयाज अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, उर्मिला ठाकुर व रितू जायसवाल के नाम हैं.

कुछ दिनों से नाराज चलने की है चर्चा

उल्लेखनीय है कि राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में यह माना जा रहा था. पार्टी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में लालू परिवार से तेजस्वी के साथ तेजप्रताप यादव का भी नाम शामिल है, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का नाम गायब है.

पहले भी नहीं जाते रहे हैं प्रचार में जगदानंद

इधर, पार्टी नेताओं का कहना है कि जगदानंद सिंह न तो नाराज है और न ही उनको सूची से हटाया गया है. दरअसल वो बीमार हैं. वैसे भी जगदानंद सिंह प्रचार में नहीं जाते रहे हैं. पिछले चुनाव में भी वो प्रचार के लिए नहीं गये थे. बहरहाल, राजनीतिक गलियारों में जगदानंद की नाराजगी चर्चा का विषय बना हुआ है. जगदानंद की ओर से प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफे की पेशकश की बात भी कही जा रही है. खुद जगदानंद सिंह इस संबंध में अब तक कोई बयान नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें