लाइव अपडेट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर लागू जनता कर्फ्यू बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में का व्यापक असर दिखा. बिहार में जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों के अपने अपने घरों से नहीं निकलने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और बाजार के साथ साथ अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे.
पीएम मोदी के आह्वान पर एकजुट हुए बिहार के लोगों ने भी घरों से बाहर निकल कर कोरोना के खिलाफ जंग में देश की सेवा करने वालों के लिए थालियां, तालियां व घंटी बजाकर धन्यवाद दिया.
बिहार में कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे है. इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों को लॉक डाउन करने संबंधी निर्णय लिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक पटना के साथ ही छपरा, सीवान, गोपालगंज व मुंगेर को लॉक डाउन किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे. चर्चा है कि इस बैठक में बिहार के कुछ जिलों को लॉक डाउन करने पर विचार किया जा सकता है.
बिहार में कोरोना से हुई पहली मौत
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. पटना एम्स में एडमिट किडनी रोग का इलाजरत मुंगेर निवासी एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना से मौत की निदेशक डॉ प्रभात कुमार ने की पुष्टि है.
सहरसा में शंख और घंटी बजाती महिलाएं
जनता कर्फ्यू में पीएम मोदी ने लोगों से थाली बजाने की अपील का असर सहरसा में दिखा. शहर के महावीर चौक से सटे मोहल्ला में शंख व घण्टी बजाती हुई महिलाएं दिखीं.
बड़हिया रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
बिहार के लखीसराय में भी जनता कर्फ्यू का असर दिखा. लखीसराय के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
पटना साहिब में जनता कर्फ्यू का असर
जनता कर्फ्यू का असर पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर भी मिला. आम दिनों में भीड़ से भरे रहने रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा.
भारत नेपाल सीमा पर दिखा जनता कर्फ्यू का असर
बिहार के सोनबरसा में भारत नेपाल सीमा स्थिति हनुमान चौक पर बंदी का नजारा देखने को मिला. सोनबरसा मेन चौक पर सभी दुकान बंदी और सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की बिहार की जनता से अपील
आज बिहार दिवस है ..आज के दिन हम अपने सम्पूर्ण शौर्य को कोरोना वाइरस से बचाने में लगाएंगे और आज अपना सम्पूर्ण समर्थन जनता कर्फ़्यू को देंगे एवं बिहार एवं देश से कोरोना वाइरस को भगाएँगे।@SushilModi @Nitishkumar pic.twitter.com/SIlNrPlYHS
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 22, 2020
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संदेश में कहा कि आज बिहार दिवस है और आज के दिन हम अपने सम्पूर्ण शौर्य को कोरोना वाइरस से बचाने में लगाएंगे
बिहार के फुलवारी शरीफ में जनता कर्फ्यू पर खाली सड़के
फुलवारी शरीफ में जनता कर्फ्यू का नजारा साफ दिख रहा है. सुबह सात बजे जहाँ भीड़ भाड़ और चाय पान की दुकानों पर लोगो का जमघट लगा रहता था वहाँ आज सन्नाटा पसरा है. जो दुकान सुबह छः बजे से खुलने लग जाती थी वो दुकानें बंद हैं. गलियों से लेकर मुहल्ले मुख्य सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं.
राजधानी पटना में दिख रहा है पीएम मोदी के अपील का असर
#Patna responds to #jantacurfew22march , observes complete #bandh !#IndiaFightsCorona #StayHomeStaySafe @PIB_India @MIB_India @MoHFW_INDIA @PIBHomeAffairs @airnewsalerts @DDNewslive @PMOIndia pic.twitter.com/tgFw6svoRy
— PIB In BIHAR (@PIB_Patna) March 22, 2020
बिहार की राजधानी पटना में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. सड़के सुनसान है और दुकानें भी बंद है. राजधानी पटना में लोगों पर पीएम मोदी के अपील का असर दिख रहा है.
आज बंद रहेगा महाबोधि मंदिर
जनता कर्फ्यू में विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर भी आज बंद रहेगा. बिहार के बोधगया कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में शनिवार से नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इसके तहत मंदिर परिसर में हर हाल में एक समय में 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौजूदगी पर रोक लगा दी गयी है, जबकि मंदिर के गर्भगृह में एक वक्त में मात्र तीन श्रद्धालुओं को ही इंट्री दी जा रही है.
बिहार के हर जिले में दिख रहा है जनता कर्फ्यू का असर
जनता कर्फ्यू का असर बिहार में राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में देखने को मिल रहा है. बिहार के जहानाबाद, सिवान,बेगूसराय, आरा, गया समेत लगभग हर जिलों की दुकानें लगभग बंद है और सड़कों पर भी लोग बहुत कम ही दिख रहे हैं.
बिहार दिवस के कार्यक्रम स्थगित
बिहार दिवस के कार्यक्रम आज स्थगित. कोरोना वायरस को लेकर 22 मार्च को होने वाले सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये है. 22 से 24 मार्च तक होने वाले थे कार्यक्रम
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने की अपील
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार की जनता से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है
प्यारे राज्यवासियों , कल यानि 22 मार्च को हम सभी को देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनता कर्फ्यू के आग्रह का पालन कर कोरोना से बचाव करें | #jantacurfew22march pic.twitter.com/W85ZFpROTT
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) March 21, 2020
जनता कर्फ्यू से ठीक पहले पीएम मोदी किया ट्विट
जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है...
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB
जनता कर्फ्यू से ठीक पहले पीएम मोदी ने ट्विट कर जनता जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की