पटना. केंद्र शासित दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव में प्रदेश जदयू की पूरी इकाई का भाजपा में विलय हो जाने के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जदयू पर तंज कसते हुए कहा कि अब दादरा नागर हवेली भी JDU मुक्त हो गया. अभी अनेक राज्य इकाइयों में विद्रोह होना बाकी है. यह बात जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने सुशील मोदी को जवाब देते हुए कहा कि चिंता मत कीजिए 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा.
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से सुशील मोदी और ललन सिंह एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में जदयू के जिला पंचायत सदस्यों के भाजपा में शामिल होने के बाद सुशील मोदी ने जदयू पर तंज कसा जिसका जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा “चिंता मत कीजिए सुशील जी, 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा. देश को सांप्रदायिकता, महंगाई व बेरोज़गारी से छुटकारा मिलेगा और देश में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनेगा”
वहीं भाजपा के अधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट किया गया है कि, ‘नितीश कुमार द्वारा बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट एवं परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश जेडीयू की पूरी ईकाई आज भाजपा में शामिल हुई.
Also Read: Durga Puja : पटना के न्यू स्टूडेंट क्लब में दिखेगा बद्रीनाथ मंदिर का प्रतिरूप, 50 फीट ऊंचा होगा पंडाल
दरअसल केंद्र शासित दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव में प्रदेश जदयू की पूरी इकाई का भाजपा में विलय हो गया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेश चौहान के नेतृत्व में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इसकी घोषणा की. वहीं, दादरा नगर हवेली जिला पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष निशा भंवर समेत जदयू के चिह्न पर चुने गये 17 में से 15 जन प्रतिनिधियों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. दल-बदल कानून के अनुसार जादुई आकंड़ा (दो तिहाई सदस्य) 12 है. उससे ज्यादा जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा को अपनाया है. अभी यहां पर भाजपा के तीन सदस्य हैं. जदयू के 15 जिला सदस्य आने से भाजपा जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 18 तक पहुंची है. सदन की कुल संख्या 20 है.