आजकल बिहार की राजनीति में सभी नेता अपने प्रतिद्वंदीयों को जुबानी तीर से घायल करने में जुटे हुए हैं. बीते कुछ दिनों से राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर भी अपने जन सुराज यात्रा और बयानों की वजह से चर्चा में हैं. अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पीके को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा कि वो चाहते थे कि पार्टी में वही हो जो वो कहें लेकिन जदयू में सब कुछ आपसी रजामंदी और सलाह-मशविरा से होता है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की लालसा उप मुख्यमंत्री बनने की थी. ललन सिंह ने बताया कि उन्होंने पीके से उस वक्त कहा था कि सुशील मोदी उप मुख्यमंत्री हैं ऐसे में दूसरा उप मुख्यमंत्री नहीं हो सकता यदि मंत्री बनना चाहते हैं तो कहें. ललन सिंह ने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं.
ललन सिंह का यह बयान पीके द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर कीये गए पलटवार के कुछ घंटे बाद आया. दरअसल बेतिया में पीके ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार गलत लोगों में फंस गए हैं. उम्र के असर के चलते वह कुछ और बोलना चाहते हैं लेकिन घबराहट में कुछ और बोल देते हैं. प्रशांत किशोर ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही थी. प्रशांत किशोर ने कहा कि हमें भाजपा का एजेंट बताया जा रहा है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि हम जदयू और कांग्रेस को मिलाने की सलाह दे रहे हैं. पीके ने सवाल किया कि जब हम कांग्रेस और जदयू को मिलाने की बात कीये तो हम भाजपा के एजेंट कैसे हो गए.
सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा था कि कुछ साल पहले प्रशांत किशोर ने उन्हें सलाह दी थी कि वो जदयू का विलय कांग्रेस में करा दें. नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि ये भाजपा के इशारे पर सभी को निशाना बना रहे हैं और बयानबाजी कर रहे हैं.