पटना : मध्य प्रदेश कांग्रेस में टूट के बाद बिहार में भी सियासी अटकलों का बाजार गरम हो गया है. सियासी गलियारों में मध्य प्रदेश की राजनीति का असर बिहार में भी दिखने को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी है. इसी कड़ी में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश कांग्रेस में भी बड़ी टूट की संभावना जाहिर की गयी है. कांग्रेस से अलग होने वाले नेता जदयू में शामिल हो सकते हैं.
यह जानकारी बिहार राज्य के भवन निर्माण मंत्री और पूर्व बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बुधवार को दी. अशोक चौधरी ने कांग्रेस में टूट होने के पीछे की वजह के बारे में बताया कि महागठबंधन में पार्टी और उसके नेताओं को अहमियत नहीं दिये जाने से कांग्रेस के नेता नाराज हैं.
नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता उनके संपर्क में हैं. इसमें कई विधायक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के परेशान नेताओं ने अपने नेतृत्व और महागठबंधन से नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की सराहना की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रभावित होकर जदयू में शामिल होने का मन बनाया है.