11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बिहार में नहीं गलेगी दाल, अमित शाह के दौरे को लेकर दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बिहार यात्रा पर निशाना साधते हुए जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब इनकी दाल नहीं गलने वाली है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है की 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा दमखम दिखाने के लिए रणनीति बना रही है. अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सीमांचल जा रहे हैं. जहां वो कई बड़ी रैलियों को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह के इस यात्रा पर निशाना साधते हुए जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट किया है.

उपेन्द्र कुशवाहा का ट्वीट 

उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा ‘कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब इनकी दाल नहीं गलने वाली है. अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रह रहे बिहार के लोगों पर इनके कुत्सित प्रयासों का कोई असर नहीं पड़ने वाला’


दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह 

बिहार में महागठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद अब भाजपा 2024 के चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. इसी को लेकर अमित शाह 23 और 24 सितंबर को बिहार के सीमांचल क्षेत्र में रहेंगे. यहां वो कई रैलियों को संबोधित करेंगे. 23 सितंबर को पूर्णिया में रैली होगी तो वहीं दूसरे दिन 24 सितंबर को किशनगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह. इन रैलियों में बिहार भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

Also Read: लोजपा (रा.) ने शिवानंद तिवारी के बयान को बताया बचकाना, कहा क्या पुलिस चोर को पकड़ने से पहले अनुमति मांगेगी
गठबंधन टूटने के बाद पहला दौरा 

एनडीए गठबंधन के टूटने के बाद यह अमित शाह का पहला बिहार दौरा होगा. इसी वजह से इसे काफी अहम बताया जा रहा है. कहा जा रहा है की 2024 के चुनाव को लेकर अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. गृह मंत्री अपने किस दौरे में किस तरह की रणनीति बनाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. बता दें की अमित शाह इस वर्ष इससे पहले दो बार बिहार के दौरे पर आ चुके हैं. पर उस वक्त बिहार में एनडीए की सरकार थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें