26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Advance: IIT में एडमिशन के लिए 75 फीसदी अंक या 20 पर्सेंटाइल में रहना जरूरी

जेइइ मेन के इंफोर्मेशन बुलेटिन में 12वीं में केवल 75% अंकों का जिक्र किया गया. लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि जेइइ एडवांस द्वारा जारी इंफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार आइआइटी में प्रवेश बोर्ड पात्रता 75 एवं 65 प्रतिशत के साथ-साथ कैटेगिरी वाइज बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल का विकल्प भी दिया गया है

आइआइटी में एडमिशन के लिए इंटर में 75% मार्क्स या बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में रहना जरूरी है. इस संबंध में जेइइ एडवांस ने इंफोर्मेशन बुलेटिन में जानकारी दे दी है. इससे पहले दो वर्षों से इस प्रक्रिया को कोविड-19 के कारण हटा दिया गया था. इसके कारण किसी भी बोर्ड की टॉप 20 पर्सेंटाइल जारी नहीं की गयी थी. अब सभी बोर्ड को 2023 में 20 पर्सेंटाइल जारी करना होगा. 20 पर्सेंटाइल विकल्प लागू होने से स्टूडेंट्स को राहत मिली थी. क्योंकि अब तक एनआइटी में एडमिशन के लिए यह साफ नहीं हो पाया है.

जेइइ मेन के इंफोर्मेशन बुलेटिन में 12वीं में केवल 75% अंकों का जिक्र किया गया है. इससे स्टूडेंट्स परेशान हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि जेइइ एडवांस द्वारा जारी इंफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार आइआइटी में प्रवेश बोर्ड पात्रता 75 एवं 65 प्रतिशत के साथ-साथ कैटेगिरी वाइज संबंधित बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल का विकल्प भी दिया गया है, लेकिन जेइइ मेन के इंफोर्मेशन बुलेटिन में केवल 12वीं बोर्ड पात्रता प्रतिशत केवल 75 प्रतिशत ही रखा गया है. ऐसे में हजारों स्टूडेंट्स असमंजस में हैं कि एनआइटी-ट्रिपल आइटी में एडमिशन के लिए टॉप-20 पर्सेंटाइल लिया जायेगा या नहीं. गौरतलब है कि जेइइ मेन के टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस में शामिल होते हैं. इसमें सफल स्टूडेंट्स का देश के 23 आइआइटी में एडमिशन मिलता है.

75 प्रतिशत अंक नहीं है तो बोर्ड के 20 पर्सेंटाइल में आना जरूरी

जेइइ एडवांस लेने वाली संस्थान आइआइटी गुवहाटी ने कहा है कि आइआइटी में एडमिशन के लिए बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत (जेनरल कैटोगरी) एवं 65 प्रतिशत (आरक्षित कैटोगरी) के साथ-साथ कैटेगिरी वाइज संबंधित बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल का विकल्प भी दिया गया है. टॉप 20 पर्सेंटाइल से स्टूडेंट्स को राहत मिल गयी है. अगर किसी बोर्ड का एवरेज 65 प्रतिशत अंक ही रहा है तो उसका 20 पर्सेंटाइल में स्टूडेंट्स को आना होगा.

जेइइ मेन के लिए अब तक 2.40 लाख आवेदन

एनटीए की ओर से जेइइ मेन जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अब तक 2.40 लाख स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी है. परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक दो शिफ्ट में आयोजित होगा.

Also Read: JEE Advanced 2023 Dates: jeeadv.ac.in पर शेड्यूल जारी, 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू
आवेदन को लेकर स्टूडेंट्स परेशान

जेइइ एडवांस में इसके अतिरिक्त टॉप-20 पर्सेंटाइल बोर्ड पात्रता लागू होने से बड़ी संख्या वर्ष 2021 एवं 2022 के 12वीं पास ऐसे स्टेट बोर्ड के स्टूडेंट्स परेशान हैं, जिनके 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत से कम प्राप्तांक हैं और उनके पास अपने बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल की कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि दो वर्षों से किसी भी बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल जारी नहीं किया है. इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स भी आवेदन करने में हिचकिचा रहे हैं, जिन्होंने इस वर्ष 12वीं बोर्ड पात्रता पूरी नहीं होने पर इंप्रूवमेंट के लिए आवेदन तो कर दिया है परंतु फॉर्म भरते समय उनके अपने इंप्रूवमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें