22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 30 शहरों में JEE Main की परीक्षा आज से, एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर, इन बातों का भी रखें ध्यान

इस वर्ष जेइइ-मेन आवेदन को आधार से लिंक किया गया था, जिससे वे स्टूडेंट्स जिनका नाम, जन्म तिथि व जेंडर आधार से आवेदन के दौरान वेरिफाई नहीं हुए थे. उन्हें प्रवेश पत्र के दिए गये अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा.

जेइइ मेन पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा एक फरवरी तक चलेगी. परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार से लगभग 48000 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. इसमें से 19 हजार परीक्षार्थियों को पटना सेंटर दिया गया है.

पटना में 25 से अधिक केंद्रों पर होगी परीक्षा

पटना में 25 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा होगी. इस बार बिहार में 30 शहरों में परीक्षा होगी. पटना, अररिया, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण (बेतिया), कैमूर (भभूआ), भागलपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, वैशाली(हाजीपुर), जमुई, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल के साथ वैशाली में परीक्षा सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा 424 शहरों में आयोजित हो रही है. इनमें से 25 शहर भारत के बाहर हैं. इस परीक्षा के लिए कुल 9 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

अलग-अलग टाइम स्लॉट में परीक्षा केंद्रों पर बुलाया जायेगा

जेइइ मेन की परीक्षा सुबह नौ से 12 और दोपहर तीन से छह बजे तक होगी. नौ बजे की शिफ्ट में सुबह सात बजे से 8:30 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. वहीं, तीन बजे के शिफ्ट में एक बजे दोपहर से 2:30 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिये गये खुद के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करनी है और परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिये जायेंगे.

स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दिये गये बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित किया जायेगा, साथ ही स्टूडेंट्स को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जायेगा, जिसे स्टूडेंट्स को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा. प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में स्टूडेंट्स को बांये हाथ का अंगूठा का निशान और खुद की फोटो लगाकर ले जाना होगा. स्टूडेंट्स को इस प्रारूप में अपने हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे.

स्टूडेंट्स अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनिटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे. एग्जाम के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट में परीक्षा केंद्रों पर बुलाया जायेगा. इसका भी जिक्र एडमिड कार्ड में रहेगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

आधार नहीं होने पर देना होगा डिक्लरेशन

इस वर्ष जेइइ-मेन आवेदन को आधार से लिंक किया गया था, जिससे वे स्टूडेंट्स जिनका नाम, जन्म तिथि व जेंडर आधार से आवेदन के दौरान वेरिफाई नहीं हुए थे. उन्हें प्रवेश पत्र के दिए गये अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा. साथ ही उन्हें ये अंडरटेकिंग परीक्षा के समय दिखाकर ही प्रवेश दिया जायेगा, जिस पर एनटीए स्पेशल परीक्षक के सिग्नेचर कर वहीं जमा करवानी होगी.

एक फरवरी तक आयोजित होगी परीक्षा

जेइइ मेन बीइ-बीटेक परीक्षा 24, 25, 29, 30 व 31 जनवरी एवं एक फरवरी को दो शिफ्टों में सुबह नौ से 12 एवं दोपहर तीन से छह बजे संपन्न होगी. यानी बीइ-बीटेक की परीक्षा कुल 12 शिफ्टों में करवाई जायेगी, इसके अतिरिक्त 28 जनवरी को तीन से छह की शिफ्ट में बी-आर्किटैक्चर के लिए परीक्षा होगी. इस प्रकार कुल 13 शिफ्टों में जेइइ मेन जनवरी परीक्षा होगी. परीक्षा में कुल 9.15 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

27 जनवरी को कोई परीक्षा नहीं

27 जनवरी को कोई परीक्षा नहीं होगी और 28 जनवरी को केवल एक शिफ्ट (शिफ्ट 2) होगी. 28 जनवरी की परीक्षा पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के लिए होगी. 24 जनवरी, 25, 29, 30, 31 और एक फरवरी (पेपर 1, बीइ/बीटेक) के लिए परीक्षा सुबह और दोपहर दोनों शिफ्ट में करायी जायेगी, जबकि केवल दोपहर की शिफ्ट में 28 जनवरी को (पेपर 2 बीआर्क/बीप्लानिंग) परीक्षा आयोजित की जायेगी.

पेंसिल बॉक्स के साथ अन्य सभी समान ले जाने पर पाबंदी

परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक वैलिड आइडी प्रूफ लेकर आना है. वेरिफिकेशन के बिना किसी भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिलेगी. एनटीए ने परीक्षार्थियों को कहा है कि अगर कंप्यूटर काम नहीं कर रहा है या मीडियम में कोई परेशानी आ रही है तो इसकी सूचना केंद्र पर तैनात कर्मी को दें. हॉल के अंदर इंस्टूमेंट, जियोमेट्री, पेंसिल बॉक्स, हैंड पर्स या किसी प्रकार का कागज, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पानी की बोतल नहीं लाना है. लेकिन डायबेटिक्स स्टूडेंट्स को फल या सुगर टैबलेट्स ले जाने की अनुमति मिलेगी. कोरोना पॉजिटिव या फीवर रहने पर परीक्षार्थियों को अलग से बैठाने की व्यवस्था सेंटर पर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें