19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली हाट की तरह बिहार के तीन जिलों में बनेगा जीविका हाट, दीदी लगायेंगी इन सामनों के स्टॉल

Jeevika Haat: हाट में 25 दुकानें होगी, जिसमें मिथिला पेंटिंग, शिल्प, क्राफ्ट और आचार आदि का अलग स्टॉल रहेगा. मत्स्य पालन करनेवाली जीविका दीदी को भी स्टॉल दिया जाएगा. ये दीदियां छोटे तालाब में मछली पालन करेंगी.

Jeevika Haat: पटना. दिल्ली हाट की तरह अब बिहार में जीविका दीदी हाट खोली जाएगी. हाट में हाथ से बने उत्पाद के अलावा सुधा का दूध और हरी सब्जी भी मिलेगी. जन औषधि भी मिलेगी. 25 दुकानों वाला हाट सुबह छह बजे से रात के आठ बजे तक खुली रहेगी. इन दुकानों में पूरे बिहार की दीदियों के समान रखे जाएंगे. हाट लगाने की तैयारी जीविका ने शुरू कर दी है. इसके लिए जगह का चयन किया जा रहा है. समस्तीपुर, भोजपुर व नालंदा मेंस्थित सरकारी पुराने भवन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए मनरेगा आदि के तहत बने पुराने भवन में इसे खोला जाएगा.

मिलेगी ये सुविधाएं

  • बिजली की पूरी व्यवस्था
  • दुकान चलाने के लिए सारी मूलभूत सुविधाएं
  • हाट में प्रतिदिन इस्तेमाल होनेवाली तमाम चीजें मिलेंगी
  • जिंदा मछली मिलेगा
  • दुकानों की हर दिन सफाई की जाएगी
  • दीदी की रसोई
  • मिल सकेगी जिंदा मछली

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

हाट पर होंगी दो दर्जन से अधिक दुकानें

हाट में 25 दुकानें होगी, जिसमें मिथिला पेंटिंग, शिल्प, क्राफ्ट और आचार आदि का अलग स्टॉल रहेगा. मत्स्य पालन करनेवाली जीविका दीदी को भी स्टॉल दिया जाएगा. ये दीदियां छोटे तालाब में मछली पालन करेंगी. यहां से ग्राहक को जिंदा मछली मिलेगा. इसके अलावा जन औषधि स्टॉल भी आवंटित किये जायेंगे. इसके आलावा कियोस सेंटर भी रहेगा, जहां लोग मजा ले सकेंगे. सरकार की योजना है कि इस हाट के माध्यम ये जीविका समूह की महिलाओं को व्यापारिक क्षमता में विकास और बाजार उपलब्ध कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें