15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : मोबाइल दुकानदार के घर का ताला काट 40 लाख के गहने व कैश चोरी

घर बंद कर छठ पूजा में जाना महंगा पड़ गया. इस दौरान कंकड़बाग, कदमकुआं व राजीवनगर थाना क्षेत्रों में तीन घरों 85 लाख के गहनों व कैश की चोरी हो गयी.

संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के दरियापुर गोला के मोहर टोला स्थित शीशी बोतल गली के रहने वाले मोबाइल दुकानदार नीलकमल सिंह के घर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने ताला काट लॉकर में रखे 40 लाख रुपये के गहने व पांच लाख रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी तब हुई, जब नीलकमल अपने घर लौटे. उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला काटा हुआ है. अंदर सभी कमरे के गेट का भी ताला टूटा हुआ था. कमरे में गये तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने अलमारी का लॉक भी तोड़ दिया. उसमें रखे सारे गहने और कैश गायब थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कदमकुआं थाने की पुलिस पहुंच गयी. छानबीन शुरू कर दी है. थानेदार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

छठ पर्व में ससुराल गये हुए थे नीलकमल :

मिली जानकारी के अनुसार नीलकमल सिंह का बाकरगंज में मोबाइल का कारोबार है. दलदली स्थित अपनी ससुराल में छठ को लेकर परिवार के साथ गये हुए थे. शुक्रवार की सुबह वह ससुराल गये और वापस लौटे तो देखा कि घर के सारे ताले टूटे हैं. अलमारी से ज्वेलरी व कैश गायब है. मिली जानकारी के अनुसार छह पीस सिकड़ी, 10 पीस कनबाली, 4 पीस सोने के कंगन, एक पीस सोने का ब्रेसलेट, 6 पीस चांदी की पायल, सोने की ज्वेलरी, चांदी के बर्तन, सोने के दो बिस्कुट और पांच लाख रुपये कैश गायब थे.

कंकड़बाग : दो फ्लैट का ताला तोड़ 35 लाख के गहने-कैश चोरी

कंकड़बाग की पीसी कालोनी में शातिर चोरों ने दो फ्लैट से करीब 35 लाख के गहनों और कैश की चोरी कर ली. नालंदा के औंगारी के रहने वाले धीरेंद्र कुमार व्यवसायी हैं. धीरेंद्र अपने रिश्तेदार प्रभात सिन्हा की पीसी कालोनी स्थित मकान में किराये पर रहते हैं. शातिरों ने दोनों के फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया. प्रभात राउरकेला में व्यवसायी हैं. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर प्रभात का फ्लैट है, लेकिन उसमें ताला लगा रहता है. पहले तल्ले पर धीरेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं. प्रभात के फ्लैट से शातिरों ने 10 लाख से अधिक की ज्वेलरी चोरी की है. बदमाशों ने जमीन के कागजात भी चोरी कर लिये हैं. प्रभात सिन्हा को घटना की जानकारी दे दी गयी है. बताया गया कि वे एक-दो दिनों में पटना पहुंच रहे हैं. उनके पटना आने के बाद भी क्षति का आकलन किया जा सकेगा. धीरेंद्र पटना लौटेंगे, तब थाने में लिखित शिकायत करेंगे. थानेदार नीरज कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है

राजीवनगर : टैक्स कंसल्टेंट के घर से आठ लाख की ज्वेलरी व 2.35 लाख रुपये कैश चोरी

राजीवनगर थाना क्षेत्र की महावीर कॉलोनी स्थित रोड नंबर-9 के रहने वाले नागेंद्र कुमार तिवारी उर्फ महादेव के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने आठ लाख के गहने और 2.35 लाख रुपये कैश की चोरी कर ली है. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त घर बंद था और नागेंद्र परिवार के साथ शिवहर अपने ससुराल छठ में गये हुए थे. सूचना मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. टूटा था ताला और बिखरे थे सामान : उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने सूचना दी कि आपके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. चोरी की जानकारी मिलने के बाद नागेंद्र की पत्नी की तबीयत खराब हो गयी. चोरों ने ज्वेलरी, कैश के अलावा घर में रखे कीमती सामान और कपड़े भी गायब कर दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें