Jharkhand Election 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के चार बड़े दल भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक नेता चुनावी समर में पसीना बहा रहे हैं. झारखंड में अपने गठबंधन और दल के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में मंत्री से लेकर विधायक और संगठन के प्रमुख नेताओं को दलों ने जिम्मेदारी सौंपी है. छठ पूजा के बाद प्रचार के शोर में और तेजी आयेगी. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं.
जदयू के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शनिवार को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में जदयू के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो मौजूद रहे. उन सभी ने तमाड़ से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
इससे पहले 24 अक्तूबर को झारखंड में एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के नामांकन के अवसर पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी सहित अन्य जदयू नेता मौजूद रहे. इस दौरान पोटका विधानसभा क्षेत्र से मीरा मुंडा, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सरयू राय और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से पूर्णिमा दास ने नामांकन किया था.
राजद के आधा दर्जन नेता जमें हैं
राजद ने झारखंड की सात विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार दिया है. राजद उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहले चरण में तेजस्वी यादव ने कई सभाओं को संबोधित किया है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद छठ पूजा के बाद पलामू और इसके इर्द- गिर्द वाली सीटों पर चुनाव प्रचार करने झारखंड जायेंगे. इनके अलावा झारखंड के प्रभारी बनाये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव वहां कैंप कर रहे हैं. राजद नेता पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विजय प्रकाश, सुरेश पासवान और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी का झारखंड में लगातार चुनावी दौरा हो रहा है.
कांग्रेसी नेताओं को भी मिली है जिम्मेवारी
झारखंड विधानसभा चुनाव में बिहार कांग्रेस के नेता भी कैंप कर रहे हैं. छठ पूजा के बाद प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने झारखंड जायेंगे. फिलहाल युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष को पाकुड़ इलाके में साहेबगंज लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है. कुमार आशीष अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, आनंद शंकर, राजेश राम और छत्रपति यादव को भी विभिन्न लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बना कर कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में कैंप करने को कहा है. विधानसभा क्षेत्रवार भी बिहार से प्रभारी भेजे गये हैं.