CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग तेज होती जा रही है. जहां पहले जेडीयू की ओर से यह मांग की जा रही थी. वहीं अब एनडीए के सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अनेक बाधाओं के साथ काम किया है और पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने महिलाओं के उत्थान, शिक्षा, सड़क, चिकित्सा समेत सभी क्षेत्रों में विकास किया है.
उन्होंने आगे कहा कि अनेकों मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगते हैं. लेकिन, नीतीश कुमार पर ऐसा कोई आरोप नहीं है, और न ही कोई लगा सकता है. इसलिए हम समझते हैं कि सीएम नीतीश को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.
Also Read: Patna Airport का नया टर्मिनल भवन इस महीने होगा चालू, हवाई अड्डा पहुंचने का बदलेगा रास्ता
गिरिराज सिंह और संजय झा भी कर चुके हैं मांग
इससे पहले केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की थी. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग कर चुके हैं. संजय झा ने कहा था कि नीतीश कुमार ने बिहार को रसातल से निकाला है. कुछ दशक पहले जो काम अविश्वसनीय था, नीतीश कुमार ने वो काम करके दिखाया है. नीतीश के लिए भारत रत्न की मांग करने वालों की लिस्ट में अब जीतनराम मांझी का नाम भी जुड़ गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें