बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व एनडीए के घटक दल हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी एनडीए से नाराज चल रहे हैं. मांझी ने गठबंधन के तरीके से नाराजगी जताते हुए साथी दलों पर कई आरोप लगा दिये. जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी को छोटा दल बताते हुए आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर संदेह भी जताया है.
जीतन राम मांझी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मीडिया के सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं. जीतन राम मांझी ने गठबंधन से नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए में कोई भी फैसला अपनी मर्जी से कर लिया जाता है. बोचहां उपचुनाव के मामले को उन्होंने उठाया और कहा कि बोचहां में जो फैसला लिया गया, उसके बाद देखा गया कि क्या हुआ.
जीतन राम मांझी ने कहा कि अन्य फैसला अपने ही लोग कर लेते हैं. उन्होंने अपनी हम पार्टी को छोटी पार्टी बताया और कहा कि हम समर्थन दे रहे हैं लेकिन इच्छा रहती है कि आपस में बातचीत हो. लेकिन ऐसा हो नहीं सकता है. कहा कि सब मिलाकर बोलें तो जो लोकतांत्रिक व्यवस्था होनी चाहिए एक गठबंधन में उसकी कमी एनडीए में है. इस कमी का कारण यह है कि भाजपा कुछ सोचती है और नीतीश कुमार कुछ और सोचते हैं.
Also Read: बिहार में जातीय जनगणना की सुगबुगाहट तेज,
सर्वदलीय बैठक की संभावित तिथि को लेकर नीतीश कुमार ने ये कहा…
जीतन राम मांझी ने कहा कि वो लोग मेरी औकात कुछ नहीं समझते हैं इसलिए सोचते हैं कि उनसे क्या पूछना भला. जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी तक राज्यसभा के टिकट का फैसला ना होना, ये कुछ न कुछ संदेह को दर्शाता है. अब पार्टी में एकजुटता है या नहीं, ये वक्त बताएगा. बता दें कि जीतन राम मांझी ने फिर एकबार गठबंधन में रहकर मांग की है कि राज्यसभा चुनाव के लिए उनके उम्मीदवार को मौका मिले.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan