JP Ganga Path: पटना में गंगा नदी के किनारे बन रहे जेपी गंगा पथ का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद लोग दीघा से दीदारगंज का सफर महज आधे घंटे में पूरा कर सकेंगे. इस पथ को पूर्व में बख्तियारपुर से पश्चिम में भोजपुर तक विस्तारित करने की योजना है. डिप्टी सीएम और पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पटना शहर में गंगा नदी के दक्षिणी तट पर जेपी गंगा पथ का शिलान्यास 11 अक्टूबर 2013 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर किया गया था. दीघा से कंगन घाट तक जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य पूरा होने से पटना के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से के बीच आवागमन आसान हो गया है. मार्च तक दीदारगंज तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
मार्च तक पूरा हो जाएगा काम
फिलहाल जेपी गंगा पथ पर दीघा से पटना घाट तक वाहनों के परिचालन की अनुमति है. पटना घाट से दीदारगंज तक स्पैन का निर्माण फरवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा. मार्च में सेगमेंट लांचर हटाने के बाद अंतिम चरण का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद दीदारगंज तक गंगा पथ पूरी तरह से खुल जाएगा.
NH 30 से जुड़ जाएगा गंगा पथ
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कंगन घाट से कनेक्टिविटी बहाल होने से पटना शहर में जाम की समस्या कम हुई है. अटल पथ से कंगन घाट आने-जाने में काफी सुविधा हो रही है. जेपी गंगा पथ के कंगन घाट से आगे के हिस्से में तेजी से काम चल रहा है. अगले महीने तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है. इससे यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 से जुड़ जाएगा.
Also Read : बिहार में जमीन ब्रोकर की हत्या, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से किया छलनी
भोजपुर और बख्तियारपुर तक विस्तार की योजना
उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ के दोनों ओर हरित क्षेत्र विकसित किया जायेगा जिससे पटना शहर के पर्यावरण में भी सुधार होगा. इस पथ को आगे बहाते हुए पूर्व में बख्तियारपुर और पश्चिम में भोजपुर तक विस्तारित करने की योजना बनाई जा रही है.
Also Read : Video: बिहार में चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठने से मचा भगदड़, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा