प्रमोद झा,पटना: राजधानी पटना के लोगों को जून 2024 तक जेपी गंगा पथ से दो और जगहों पर कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे लोगों को आवागमन की सुविधा बढ़ने के साथ समय की बचत होगी. जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट की कनेक्टिविटी होने पर अशोक राजपथ में ट्रैफिक जाम में फंसने से राहत मिलेगी. वहीं भद्र घाट से पटना घाट के बीच जेपी गंगा पथ का काम पूरा होने पर दीघा से पटना घाट के बीच 17.5 किलोमीटर का सफर आसान होगा. इसके अलावा डबल डेकर फ्लाइओवर का काम तेजी से हो रहा है. फिर भी इसके लिए एक साल का इंतजार करना होगा. राशि की उपलब्धता होने पर करबिहिया के पास बन रहे गोलंबर के काम में तेजी आयेगी. इन प्रोजेक्टों के पूरा होने से शहर के भीतर के साथ-साथ बाहर जाने की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
भद्र घाट से पटना घाट के बीच अप्रैल में चालू होगा
जेपी गंगा पथ में भद्र घाट से पटना घाट के बीच मात्र तीन स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम बाकी है. 15 मार्च तक सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने का काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद फिनिशिंग का काम होगा.बचे हुए काम तेजी से हो रहा है. भद्र घाट से आगे एक किलोमीटर में 20 स्पैन में 17 स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर तैयार है. मात्र तीन स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम बाकी है. एक किलोमीटर से आगे बाकी चाढ़े चार किलोमीटर में एलिवेटेड रोड तैयार है. फिनिशिंग का काम भी पूरा हो गया है.भद्र घाट से पटना घाट के बीच अप्रैल तक चालू हो जायेगा. इसके चालू होने से दीघा से पटना घाट के बीच 17.5 किलोमीटर का सफर आसान होगा. पटना से पटना सिटी इलाका आना-जाना आसान होगा.
कृष्णा घाट से अशोक राजपथ की कनेक्टिविटी जून तक पूरा
जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट होते हुए अशोक राजपथ की कनेक्टिविटी का काम जून तक पूरा हो जायेगा. कृष्णा घाट से अशोक राजपथ के बीच 400 मीटर एलिवेटेड रोड बन रहा है. इसके लिए फाउंडेशन का काम 95 प्रतिशत पूरा हो गया हे. फाउंडेशन पर स्ट्रक्चर का काम 80 प्रतिशत व सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने का काम 30 प्रतिशत पूरा हो गया है. जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट के बीच अलग-अलग दो लेन तैयार हो रहा है. एक लेन से बांयें फ्लैंक,जबकि दूसरे लेन से दांयी फ्लैंक पर जाने की सुविधा होगी. इसके लिए जेपी गंगा पथ के नीचे अंडरपास का निर्माण हो रहा है. कृष्णा घाट से अशोक राजपथ के बीच एलिवेटेड रोड के लिए 25-25 मीटर की दूरी पर 16 स्पैन बन रहा है. एलिवेटेड रोड का निर्माण काम पूरा होने से कृष्णा घाट उतरकर अशोक राजपथ आने में सहूलियत होगी . इससे लोगों को अशोक राजपथ में ट्रैफिक जाम में फंसने से राहत मिलेगी.
कैथोलिक चर्च के पास अगले सप्ताह पाइलिंग काम शुरू होगा
कारगिल चौक से एनआइटी के बीच बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर से शहरवासियों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. डबल डेकर फ्लाइओवर की सुविधा अगले साल मिलेगी. अभी तक 55 प्रतिशत काम पूरा हुआ है. कैथोलिक चर्च के पास अगले सप्ताह से पाइलिंग का काम शुरू होगा.वहीं पीएमसीएच के पास गाइनी व आंख विभाग की बिल्डिंग टूटने से पाइलिंग के निर्माण का काम हो रहा है.मेट्रो के द्वारा जमीन खाली नहीं करने के कारण साइंस कॉलेज के पास रैंप का निर्माण बाधित है.पीएमसीएच के मेन गेट से आगे साइंस कॉलेज व बीएन कॉलेज से कुल्हड़िया कंप्लेक्स तक स्ट्रक्चर तैयार है.
करबिगहया के पास गोलंबर के निर्माण में राशि बनी बाधक
करबिगहिया के पास गोलंबर के निर्माण में राशि की कमी की वजह से काम की गति सुस्त है.गोलंबर का निर्माण नहीं होने से करबिगहिया के पास न्यू बाइपास की ओर जाने के लिए डेढ़ साल से बन कर तैयार फ्लाइओवर का उपयोग नहीं हो रहा है. गोलंबर के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति के साथ राशि मिलने का इंतजार हो रहा है. राशि मिलने पर ही काम में तेजी आयेगी. जानकारों के अनुसार गोलंबर के निर्माण में डिजाइन बदले जाने को लेकर पथ निर्माण विभाग से स्वीकृति मिली. डिजाइन बदले जाने से निर्माण पर लगभग 261 करोड़ खर्च होगा. पहले 141 करोड़ राशि की स्वीकृति मिली थी. बाद में बढ़ी हुई राशि लगभग 120 करोड़ मिलने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति के साथ राशि का इंतजार हो रहा है.