JP Nadda Tea राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा ने राजधानी पटना के खाजेकलां घाट के समीप दलित बस्ती में सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई.
कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल सहित कई स्थानीय भाजपा नेता कमलेश पासवान के घर गये और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. कमलेश के आग्रह पर सभी लोगों ने चाय पीया और विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की.
ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: वंशावली में बहन और बुआ का नाम देना कितना जरूरी, पढ़िए क्या है लेटेस्ट अपडेट
कमलेश पासवान के परिजनों ने श्री नड्डा सहित सभी नेताओं के पहुंचने पर उनका तिलक लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि दिन-प्रतिदिन भाजपा परिवार विस्तार पा रहा है. राष्ट्रहित की बात करने और सोचने वाली पार्टी सिर्फ भाजपा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर छह वर्ष पर भाजपा का सदस्यता अभियान चलता है.
भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के राष्ट्रवादी मिशन से जुड़ने के इच्छुक लोग भी इसका हिस्सा बनते हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एक साथ एक मंच पर सदस्यता अभियान में शामिल हुए.
यह एक अद्भुत पल था जो किसी अन्य पार्टी में देखने को नहीं मिलता. इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, सांसद रविशंकर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता उपस्थित थे.