JP Nadda In Bihar: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए हैं. इस दौरे का आज उनका आखिरी दिन है. उन्होंने शनिवार सुबह तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. जेपी नड्डा ने गुरुद्वारे में माथा टेका और अरदास की. गुरुद्वारे के बाद जेपी नड्डा खाजेकला घाट के पास दलित बस्ती पहुंचे जहां सदस्यता अभियान भी चलाया.
जेपी नड्डा पटना के PMCH अस्पताल पहुंचे. जहां विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भवनों के निर्माण कार्य का जायजा लिए. इसके साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी उन्होंने निरीक्षण किया. नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे.
दरभंगा पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अब दरभंगा पहुंच गए हैं. जहां हेलीपैड पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है. साथ में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं. बता दें कि वे थोड़ी देर में शोभन में एम्स दरभंगा का स्थल निरीक्षण करेंगे.
Also Read: पटना साहिब गुरुद्वारे में जेपी नड्डा ने टेका माथा, तख्त साहिब के जत्थेदार ने दिया सिरोपा
सड़क मार्ग से शोभन पहुंचे जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सड़क मार्ग से शोभन पहुंचकर उन्होंने एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के बाद जेपी नड्डा डीएमसीएच पहुंच गए हैं. जहां सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
Russia Ukraine War के बीच बिहार में यूक्रेनी सॉफ्टवेयर के मदद से हो रहा था खेला, दो शातिर गिरफ्तार