27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam: बिहार के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, जितिया व्रती को मिलेगी राहत

Kal Ka Mausam: मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र बन रहा है. इससे कारण बुधवार से राज्य के अधिकतर शहरों में बादल छाये रहने और हल्की से भारी बारिश की संभावना है.

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में कल जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस भारी बारिश से जितिया करने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी. कल शाम पांच बजे के बाद पारण है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र बन रहा है. इससे कारण बुधवार से राज्य के अधिकतर शहरों में बादल छाये रहने और हल्की से भारी बारिश की संभावना है.

बिहार के 12 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून का 17 सितंबर को पश्विमी राजस्थान व कच्छ से लौटने की संभावना थी, लेकिन इसमें छह दिन देर लगी है. ऐसे में बिहार में मानसून अपने मानक से दो से तीन देर से लौटेगी. पटना सहित आसपास इलाकों में दिन में तीखी धूप निकलने के कारण धूप से लोगों का बुरा हाल बना रहा. बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

10 दिनों तक सुहाना रहेगा मौसम

सीतामढ़ी जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. अगले महीने दो-तीन अक्टूबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. इस बीच पांच से दस एमएम बारिश हो सकती है. 26 सितंबर को करीब 20 एमएम तक यानी मध्यम बारिश व 27 सितंबर को पांच से 10 एमएम बारिश हो सकती है. वैसे दो से तीन सितंबर तक जिले में मौसम खराब रहने की संभावना है. अतः आज से अगले 10 दिनों तक उमस व पसीने वाली गर्मी से राहत की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें