Kal ka Mausam Kaisa Rahega: बिहार में मौसम पूरी तरह से करवट ले ली है. प्रदेश में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बूंदाबांदी हुई है. वहीं कल गुरुवार की सुबह से शहर दोपहर तक कोहरे की चादर में लिपटा नजर आएगा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राज्य के कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार अगले 48 घंटे में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी. 27 से 29 दिसंबर तक बारिश के साथ दिन व रात के तापमान में फिर से बदलाव दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 व 28 दिसंबर को प्रदेश विभिन्न इलाकों गरज चमक के साथ हल्के से मध्यम बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही दिन व रात के पारे में गिरावट के साथ सर्दी बढ़ेगी.
सुबह और शाम की ठंड कर रही बीमार
इन दिनों सुबह और शाम में ठंड और दोपहर में गर्मी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. अक्सर गर्मी के कारण दोपहर में लोग गर्म कपड़ों का उपयोग नहीं कर रहे हैं, जब अचानक शाम में ठंड लगने लगती है तो गर्म कपड़े पहनते हैं. इस कारण शरीर सर्दी और गर्मी के अनुकूल नहीं हो पा रहा है. इससे वायरस जनित रोगों की संख्या बढ़ गयी है. अधिकतर लोग इन दिनों सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. इस मौसम में सांस रोग वाले मरीजों की भी परेशानी बढ़ी हुई है. फिजिशयन डॉ नवीन कुमार कहते हैं कि अभी बहुत ठंड नहीं है, लेकिन यह अधिक खतरनाक है. गर्मी और सर्दी का मिलाजुला रूप लोगों को बीमार कर रहा है. ऐसे समय में लोगों को पंखा और एसी का उपयोग नहीं करना चाहिए़. सुबह और शाम पर्याप्त गर्म कपड़े पहनना चाहिए.
Also Read: Bihar Weather: नए साल में ठंड दे सकती है दस्तक, इन जिलों में होगी बारिश, IMD का अपडेट
बिहार के इन जिलों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 28 और 29 दिसंबर को भोजपुर, रोहतास, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालंदा, पटना, सारण, वैशाली, शेखपुरा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और पूर्णिया के आसपास वाले इलाके में बारिश के आसार हैं. बिहार के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का पूर्वानुमान है. अगले 24 घंटे में पटना, वैशाली, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, बक्सर और भोजपुर जिलों के भागों में देर रात एवं सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.