Kal Ka Mausam: पटना. उत्तर बिहार में 25 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क रहेगा. दक्षिण बिहार में सुबह घना कोहरा और ठंडी हवाएं बनी रहेंगी, जिससे ठंड अधिक महसूस होगी. पटना में हल्की धूप से कुछ राहत मिल सकती है. बिहार के किसी किसी भी क्षेत्र में बारिश की संभावना नहीं है, और सामान्य तौर पर मौसम सर्द रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तर पश्विम पाकिस्तान व मध्यप्रदेश के आसपास बना हुआ है. इनके प्रभाव से बिहार में सर्द पछुआ हवा का प्रवाह जारी है, वहीं सुबह के समय घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के अधिसंख्य भागों में कोहरा छाए रहने के साथ बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.
शनिवार को बढ़ेगा अधिकतम तापमान
बिहार में शनिवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है, जबकि दो दिनों बाद पछुआ के प्रवाह से न्यूनतम तापमान में कमी आने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है. बिहार के अधिकतर हिस्सों में शनिवार 25 जनवरी को सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा मोतिहारी समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार गया में अति घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर जिले में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. पटना समेत अन्य जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. पटना व आसपास इलाकों में हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
तीन डिग्री तक गिर सकता है न्यूनतम तापमान
शनिवार को पटना समेत 17 जिलों के अधिकतम तापमान व 23 जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जायेगी. पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में शनिवार को अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री रहेगा. पूरे बिहार में दिन का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक कम हो सकती है.
Also Read : Kal Ka Mausam: बिहार में मध्यम धूप के बाद भी गिरेगा पारा, शुक्रवार को पछुआ बरपाएगी कहर