Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में फिलहाल उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. 12 तारीख तक बारिश उमस को और बढ़ायेगी. 12 के बाद लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से मॉनसून कमजोर पड़ गया है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है. बारिश में कमी आई है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन तापमान में कोई खास अंतर नहीं आयेगा. 11 सितंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी.
बिहार में फिर एक्टिव होगा मॉनसून
12 सितंबर से बिहार में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है. 12 से 14 सितंबर तक दक्षिण और उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. अगले दो दिनों में इसके बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचने की उम्मीद है.
दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग की माने तो मॉनसून ट्रफ भी राजस्थान, उत्तर प्रदेश से होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. इन मौसमी परिस्थितियों के कारण, अगले तीन दिनों तक बिहार में मॉनसून कमजोर रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी होगी और दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 12 सितंबर से मॉनसून फिर से सक्रिय होगा और अगले दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना है.
Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम
मंगलवार को हो सकती है बारिश
मंगलवार को पटना सहित दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और उत्तरी बिहार के उत्तर-पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन इलाकों में पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, किशनगंज, सुपौल, अररिया और पूर्णिया शामिल हैं. इन जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली और वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है.