18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam: बिहार में मौसम करा रहा गर्मी का एहसास, कल पटना में बारिश की उम्मीद नहीं

Kal Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार कल कहीं भी बारिश के ज्यादा आसार नहीं हैं, बस कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है. अब धीरे-धीर बिहार से भी मॉनसून की विदाई हो जाएगी.

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में मॉनसून विदाई के मूड में है और ठंड दरबाजे पर दस्तक देने को तैयार है, लेकिन मौसम गर्मी का एहसास करा रहा है. सितंबर महीने में पटना समेत बिहार को कई जिलों के लोग गर्मी से परेशान हैं. दोपहर में तो मई-जून जैसा हाल है, हालांकि सुबह-शाम थोड़ी ठंडक है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि आसमान बिल्कुल साफ है. इसका मतलब है कि पटना में 40 फीसदी कम बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

बारिश की उम्मीद नहीं

बिहार में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में 2 से 4 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. टर्फ लाइन देहरादून, पूर्वोत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, जिसका बिहार पर बहुत कम प्रभाव पड़ेगा. इस कारण राज्य में बारिश की कमी बनी रहेगी.

पटना में नहीं होगी पूरी बारिश

पटना आईएमडी के अनुसार, इस बार मॉनसून की विदाई देर से होगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पटना में बारिश होगी और बारिश की कमी पूरी हो जाएगी. मौसम विभाग की माने तो पटना में कल भी तेज धूप रहेगी और आसमान साफ रहेगा. हालांकि, कुछ देर के लिए बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. तेज धूप के कारण लोगों का उमस भरी गर्मी का एहसास होगा.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

कल रहेगी पटना के इन इलाकों में गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी बारिश की संभावना बहुत कम है. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. बोरिंग रोड, नाला रोड, सगुना मोड़, पटना सिटी जैसे शहर के कई इलाकों में गर्मी अधिक रहेगी. गांव के इलाकों में मौसम ठीक रहेगा. वहीं अगर तापमान की बात करें तो पटना का अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 28°C रहेगा. हवा में नमी 50 से 60 प्रतिशत तक रहेगी और 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें