13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैया कुमार कांग्रेस में दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता, बोले जयराम रमेश- उत्तर से दक्षिण तक है डिमांड

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यात्रा के प्रभारी दिग्विजय सिंह के साथ रविवार को पटना पहुंचे कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कन्हैया कुमार दूसरे सभी कांग्रेसी नेताओं की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय हैं.

पटना. कांग्रेस पार्टी में कन्हैया कुमार का कद बढ़ता जा रहा है. सीपीआई छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार आज कांग्रेस में गांधी परिवार के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता बन गये हैं. यह दावा किसी और का नहीं कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश का है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यात्रा के प्रभारी दिग्विजय सिंह के साथ रविवार को पटना पहुंचे कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कन्हैया कुमार दूसरे सभी कांग्रेसी नेताओं की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय हैं.

भारत जोड़ो यात्रा के 120 यात्रियों में पांच बिहार के

जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी के साथ कुल 120 लोग कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा में निकले हैं. इऩमें बिहार के पांच लोग शामिल हैं. इन पांच लोगों में कन्हैया कुमार के अलावा श्रीकृष्ण हरि, उमैर खान, अमित कुमार टुन्ना और अशोक कुमार गुप्ता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में राहुल गांधी के बाद कन्हैया सबसे ज्यादा पॉपुलर यानि लोकप्रिय नेता है. उत्तर से दक्षिण तक कन्हैया कुमार की भारी डिमांड है. कन्हैया कुमार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में साथ चल रहे हैं. ये यात्रा जहां भी पहुंच रही है, वहां राहुल गांधी के बाद तमाम लोग कन्हैया कुमार की ही डिमांड कर रहे हैं.

राहुल गांधी नहीं आयेंगे बिहार

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 28 दिसंबर को बांका से होगी.17 जिलों से गुजरती हुई करीब 1200 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा का समापन बोधगया में होगा. बाकी 21 जिलों से भी यात्रा निकलेगी जो बांका से बोधगया वाली यात्रा में कहीं -न- कहीं मिल जायेगी. कन्याकुमारी से कश्मीर के रूट में बिहार नहीं पड़ने के कारण राहुल गांधी बिहार की यात्रा में शामिल नहीं होंगे. यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी आग्रह किया है.

भारत जोड़ो यात्रा चुनावी नहीं

रमेश ने कहा कि 67 दिन पहले कन्याकुमारी से शुरु हुई इस यात्रा से राहुल गांधी को जबर्दस्त जनसमर्थन मिल रहा है. हर तबके के लोगों उनकी बातों को गौर से सुन रहे हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.यह यात्रा चुनाव जीतने की यात्रा नहीं है,बल्कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने,देश में सद्भाव और भाइचारा लाने की यात्रा है.उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु बाबा रामदेव,दत्तात्रेय होसबोले और भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जैसे लोग भी राहुल गांधी की इस यात्रा की तारीफ करने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें