Karpoori Thakur: भारत रत्न से सम्मानित और बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई गई. इस अवसर पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
कर्पूरी ठाकुर: सामाजिक न्याय के प्रतीक
मुकेश सहनी ने कर्पूरी ठाकुर को पिछड़े वर्गों के उत्थान का मसीहा बताते हुए कहा कि उनका जीवन और संघर्ष हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा, “कर्पूरी ठाकुर ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में सामाजिक न्याय को प्राथमिकता दी और कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर वंचित और शोषित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया.”
सादगी और संघर्ष का अद्वितीय उदाहरण
कर्पूरी ठाकुर की सादगी और जनता के प्रति उनकी निष्ठा को याद करते हुए सहनी ने कहा कि प्रदेश के सबसे ऊंचे पद पर पहुंचने के बावजूद उन्होंने अपनी सरलता और सादगी को बरकरार रखा. उनका पूरा जीवन गरीब, शोषित और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित रहा.
VIP उनके सपनों को करेगी साकार
मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी VIP कर्पूरी ठाकुर के दिखाए मार्ग पर चलते हुए वंचित, शोषित और अति पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “हमारा संघर्ष जारी रहेगा और हम उनके सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.”
ये भी पढ़े: CM नीतीश की प्रगति यात्रा का चौथा चरण इस दिन से होगा शुरू, इन जिलों में करेंगे यात्रा
महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर जोर
उन्होंने यह भी कहा कि वीआईपी न केवल पिछड़े वर्गों बल्कि महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के प्रति भी सजग है. “हम हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा करेंगे और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को जमीन पर उतारने का कार्य करेंगे,” उन्होंने जोर देते हुए कहा.