Khan Sir Coaching : पटना. खान कोंचिग सेंटर ने सुरक्षा से संबंधित सर्टिफिकेट देने के लिए प्रशासन से कुछ वक्त मांगा है. एसडीएम पटना श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि जांच के दौरान खान कोचिंग सेंटर मानकों के अनुरूप नहीं था, वहां कई खामियां मिली. उन लोगों ने खामियों को सुधारने के लिए कुछ समय मांगा है. प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों को एक माह के अंदर तमाम कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है, अन्यथा उनका निबंधन रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.
पूरे बिहार के कांचिंग सेंटरों की होगी जांच
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद बिहार सरकार भी एक्शन मोड में आ गयी है. पहले राजधानी में चल रहे सभी बड़े-छोटे लगभग 20 हजार कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश दिए गए, फिर पूरे बिहार में चल रहे कोचिंग संस्थाओं की जांच का फैसला लिया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भी दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए बिहार के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच करने का आदेश दिया है. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्री की तरफ से यह कदम उठाया गया है.
छात्रों को लगातार दूसरे दिन लौटाया गया
पटना स्थित खान सर कोचिंग सेंटर पहुंची जांच टीम ने खान सर से कोचिंग के बारे में डिटेल ली. वैसे बुधवार को खान सर के कोचिंग सेंटर पर भी ताला जड़ दिया गया है. कोचिंग के छात्रों को भी कहा गया है कि उन्हें एसएमएस के माध्यम से कोचिंग खुलने की जानकारी दी जायेगी. पिछले दो दिनों से बच्चों की क्लास बंद है. उन्हें कोचिंग बंद है कह कर लौटा दिया जा रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले छात्रों ने बताया कि खान सर, रहमान सर समेत अन्य कोचिंग संस्थानें भी बंद हैं.
Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
बिहार मे है 12736 कोचिंग संस्थान
बिहार मे 12736 निजी कोचिंग संस्थान है. ये आंकड़ कक्षा छह से लेकर सभी तरह की प्रतियोगी स्पर्धाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग सेंटरों के हैं. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 1017 कोचिंग संस्थान पटना जिले में हैं. इनमें डेढ लाख से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं. सबसे कम 40 कोचिंग संस्थान जहानाबाद में हैं.