26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, सरकार से कर दी बड़ी मांग

KK Pathak: बिहार सरकार में राजस्व परिषद के अध्यक्ष सदस्य केके पाठक अपने नए मिशन में लग गए हैं. इसके लिए उन्होंने बुलडोजर एक्शन की बात कही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

KK Pathak: केशव कुमार पाठक उर्फ केके पाठक फिलहाल बेतिया राज की अरबों की जमीन को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बेतिया राज की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. पाठक ने इसके लिए प्लानिंग तैयार कर ली है. बता दें कि बेतिया राज की जमीन को अधिग्रहण करने के प्रस्ताव पर विधानसभा से मुहर लग चुकी है. अपने काम को पूरा करने के लिए एक बार फिर केके पाठक ने अतिक्रमित जमीन पर बुलडोजर चलाने की बात कही है. उन्होंने 36 घंटे के अंदर बुलडोजर चलाने की बात कही थी. इसके बाद इस बात को विधान परिषद में उठाया गया.

सरकार को समय देना चाहिए- सौरभ कुमार

केके पाठक के बुलडोजर एक्शन वाली बात पर आरजेडी के विधान पार्षद सौरभ कुमार ने विधान परिषद में बिहार सरकार से गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि केके पाठक के आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए. सौरभ कुमार ने कहा कि बेतिया राज की जमीन के अधिग्रहण का हम लोगों ने भी समर्थन किया था. लेकिन एक अधिकारी जो रॉबिनहुड के नाम से मशहूर हैं, वहां जाकर उन्होंने 36 घंटे में 70 सालों से रह रहे गरीबों को उजाड़ने की बात कही है. सरकार को इसे रोकने के लिए एक्शन लेना चाहिए.

सौरभ कुमार ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. इतनी बड़ी संख्या में गरीबों का आशियाना आप रातों- रात कैसे उजाड़ सकते हैं. मालूम हो कि बिहार विधानमंडल से प्रस्ताव पारित होने के बाद से बेतिया राज की करीब 15358 एकड़ जमीन अब राजस्व पर्षद के अधीन आ गई है. इस पर केके पाठक का कहना है कि अब जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों पर बुलडोजर एक्शन होगा.

इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप

पाठक ने दिया था आदेश

केके पाठक ने बेतिया पहुंचने के बाद एक के बाद एक कई आदेश जारी किया. जिस जमीन से अतिक्रमण हटाने की उन्होंने बात की उसकी कीमत 8 हजार करोड़ बताई जा रही है. उन्होंने बेतिया राज के पुराने दिन को लौटाने के अभियान में सबसे पहले 110 एकड़ में फैले हजारी पशु मेले की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया. सरकार इस जमीन पर मेडिकल इंडस्ट्री का निर्माण कराएगी. केके पाठक ने ये आदेश दिया है कि इस जमीन पर होने वाले विकास के कार्य के दौरान कोई भी पेड़ को नहीं काटा जाना चाहिए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बेतिया राज की कुल 6505 एकड़ जमीन पर अभी अतिक्रमण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel