Kumbh Mela Special Train: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. महाकुंभ पर श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इनमें पटना से प्रयागराज तक, गया रूट से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. ये ट्रेनें 10 जनवरी से चलाई जाएंगी.
कौन सी ट्रेन कब चलेगी
- 03219 पटना-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को खुलेगी.
- 03220 प्रयागराज जंक्शन-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को खुलेगी.
- 03689 गया-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को खुलेगी.
- 03690 प्रयागराज जंक्शन-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को खुलेगी.
पटना से किऊल, गया व राजगीर जाने वाली रद्द स्पेशल ट्रेनें बहाल
यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए पूर्व में रद्द की गयी पटना-राजगीर, पटना- किऊल व पटना-गया स्पेशल ट्रेनों बहाल कर दिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.
इन ट्रेनों को किया गया बहाल
- 03201 राजगीर-पटना स्पेशल
- 03202 पटना-राजगीर स्पेशल
- 03206 पटना-किऊल स्पेशल
- 03205 किऊल-पटना स्पेशल
- 03656 गया-पटना स्पेशल
- 03655 पटना-गया स्पेशल
परिचालन बहाल की जाने वाली ट्रेनें
21, 23 व 24 दिसंबर को 03668 गया-पटना स्पेशल और 03667 पटना-गया स्पेशल चलायी जायेंगी.
Also Read: Patna News: पटना जंक्शन पर बिहार पुलिस और सेना की वर्दी के साथ 5 गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा