पटना के एयरपोर्ट थाने के मुरलीचक इलाके में एक महिला ने स्मैक के लिए 500 रुपये नहीं मिलने पर बीच सड़क पर ब्लेड से गला काट कर खुदकुशी का प्रयास किया. वह गला कटने की स्थिति में ही सड़क पर बदहवास पड़ी रही. इसके कारण यह अफवाह उड़ गयी कि किसी ने महिला की गला काट कर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनोद पीटर पहुंचे और घायल को आइजीआइएमएस भर्ती कराया. थानाध्यक्ष ने अपने पैसे से उसकी इलाज करायी. चिकित्सकों ने स्टिच कर खून के बहाव को रोक दिया और फिर उसे घर जाने की इजाजत दे दी.
पहले भी कर चुकी है खुदकुशी का प्रयास
विवाहिता का मायका मुरलीचक और ससुराल गर्भूचक में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला को काफी दिनों से नशे की लत है. नशे के लिए वह पहले भी धारदार हथियार से हाथ की नस को काट कर खुदकुशी का प्रयास कर चुकी है. पति भी नशेड़ी है. उन्होंने बताया कि उसने खुद ही ब्लेड से अपना गला काट लिया था.
पति से चल रहा था झगड़ा, रह रही थी मायके में
पुलिस के अनुसार विवाहिता की एक बच्ची भी है और पति भी नशे का आदी है. पति कई बार जेल जा चुका है. साथ ही वह हमेशा घर बदलता रहता है. हाल में ही विवाहिता का पति से इस बात के लिए झगड़ा हो गया था, क्योंकि उसने दूध के लिए पैसे नहीं दिए थे. पति ने यह समझा कि वह स्मैक के लिए पैसे मांग रही है. इसी बात को लेकर वह मायके में रह रही थी. महिला ने स्मैक के लिए मायके वालों से 500 रुपये मांगे, लेकिन किसी ने नहीं दिया. इसके बाद वह मायका से निकली और ब्लेड खरीदकर मुरलीचक इलाके में ही अपने गले को जख्मी कर लिया. खून निकलने के कारण वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी. इसके बाद पुलिस लोगों की सूचना पर पहुंची और इलाज के लिए आइजीआइएमएस ले गयी.
नशा खुरानी गिरोह का सरगना चाचा-भतीजा गिरफ्तार
इधर, एक अन्य मामले में पटना रेल पुलिस ने नालंदा के बिंद के बखरा के रहने वाले नशा खुरानी गिरोह के सरगना चाचा-भतीजा को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को पटना स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पश्चिमी छोर पर मीठापुर आरओबी के पास चाचा महेश केवट और भतीजा घनश्याम केवट उर्फ सोनू को पकड़ा गया. इन लोगों के पास से काफी मात्रा में नींद की प्रतिबंधित दवा, चार मोबाइल, चार आधार कार्ड, तीन पैकेट बिस्कुट आदि बरामद किया गया है. ये लोग दोस्ती करने के बाद चाय या बिस्कुट में नींद की गोली मिला यात्रियों को खिला कर बेहोश कर देते थे और उनके सामान को लेकर भाग जाते थे.
चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, हो गयी थी मौत
ये दोनों कई राज्यों में नशाखुरानी गिरोह को संचालित करते हैं. रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि इन लोगों ने ही 31 मार्च को पटना जंक्शन पर नालंदा के रहने वाले गौतम पासवान और उनके भतीजे आशीष कुमार को चाय में नशीला पदार्थ पिलाया था. इलाज के दौरान गौतम पासवान की मौत हो गयी थी. जबकि भतीजा आशीष बच गया था. दोनों मुंबई से पटना जंक्शन आये थे. दोनों अभियुक्तों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और जेल भी गये हैं. फिलहाल जमानत पर हैं.