जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा है कि हमलोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर पार्टी में अब कोई कन्फयूजन नहीं है.
ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के नेता नीतीश कुमार जो बोलेंगे पार्टी के पदाधिकारी वही जानेंगे. कोई कुछ बोल दे, तो उसका कोई मतलब नहीं है. विशेष राज्य के दर्जे की मांग मुख्यमंत्री ने रखा है. राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग के मंत्री ने विस्तृत पत्र भी लिखा है. सारी परिस्थिति को देखते हुये पार्टी का यह साफ स्टैंड है.
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हम कोई खिड़की और दरवाजा नहीं जानते हैं, लेकिन बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की आवश्यकता है. हाल में नीति आयोग की जो रिपोर्ट में कई मापदंडों पर बिहार को पिछड़ा माना गया है.
Also Read: Corona Guidelines Bihar: पूरी तरह खुल गया बिहार, सभी पाबंदियां हटी, सीएम नीतीश कुमार ने किया ये एलान
ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुये केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद बिहार के पड़ोसी राज्यों का प्रति व्यक्ति वार्षिक आय घटा, लेकिन बिहार में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 1221 रुपये बढ़ा. यह विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बेहतर वित्तीय प्रबंधन और सुशासन के कारण हो रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा मानसिक संतुलन सही है.
प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री की तारीफ किये जाने के सवाल पर जवाब देते हुये ललन सिंह ने कहा कि दोनों दलों में कोई विवाद नहीं है, यह विवाद बनाया गया है. हम सब और हमारी पार्टी एनडीए में हैं. केंद्र और बिहार सरकार काम कर रही है और हम देश के प्रधानमंत्री से कोई मांग कर रहे हैं तो उसको विवाद मानना ही नहीं चाहिए.
Published By: Thakur Shaktilochan